मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. सीएम कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गयी है. फिलहाल सीएम नीतीश चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं. नीतीश कुमार के करीबी कई लोगों के संक्रमित होने के बाद इस बात की आशंका जतायी जा रही थी कि सीएम भी संक्रमित हो सकते हैं.
पटना
बिहार में बढ़ने कोरोना संक्रमण की चपेट में अब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आ गए हैं। सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है। सीएम नीतीश ने सभी से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी है। सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में है। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
सीएमओ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है.
हाल ही की टिप्पणियाँ