सीएम नीतीश कुमार को लेकर बराबर निरंतर तंज कसने वाले लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना समर्थन दे दिया है.
पटना. सीएम नीतीश कुमार को लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अपना समर्थन दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे पर आगे बढ़े लोजपा (रामविलास) भी इस मुद्दे पर सरकार को अपना समर्थन देगी. . चिराग पासवान ने आज मिडिया से विषेष बातचीत में ये बातें कही. लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा कि अगर वाकई में नीतीश कुमार जातीय जनगणना करवाना चाहते हैं और बीजेपी उनका समर्थन नहीं कर रही है तो वे बीजेपी से अलग होने का फैसला लें.
राजद से बिहार में विधान परिषद चुनाव से मिले ऑफर पर चिराग पासवान ने कहा कि हम एकला चलो की राजनीति पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कई बड़े राजनीतिक दल हैं. लेकिन, विधानसभा चुनाव में किसी ने अकेले चुनाव नहीं लड़ा था, यह हिम्मत सिर्फ चिराग पासवान में है.सीएम नीतीश बीजेपी का विरोध कर अन्य विरोधी दलों का समर्थन चाहते हैं ताकि वो उन्हें प्रधानमंत्री का दावेदार बनाएं. बिहार में विधान परिषद चुनाव होना है उसके पहले चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम एकला चलो की राजनीति पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां कई बड़े राजनीतिक दल हैं लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में किसी ने अकेले चुनाव नहीं लड़ा था, यह हिम्मत सिर्फ चिराग पासवान में है.
हाल ही की टिप्पणियाँ