बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एकबार फिर बिहार का सीएम बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा एकबार सात महीने के लिए मौका मिला अगर दोबारा मौका मिला तो सीएम बनने से चूकेंगे नहीं और गया का खूब विकास करेंगे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने एकबार फिर CM बनने की इच्छा जताई है. मांझी ने कहा है कि अगर फिर सीएम बनने का मौका मिला तो चूकेंगे नहीं. उन्होंने अपने सात महीने के कार्यकाल की उपल्बधियों को गिनाते हुए कहा कि जिसको मौका मिलेगा वह अपने आपको साबित जरूर करेगा. तो वहीं जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा के विकास के सवाल पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एक जिला का विकास खूब किया है. जीतनराम मांझी ने बातें गया जिले के इमामगंज विधानसभा के रानीगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने गृहजिले के विकास के लिए 17 साल का मौका मिला. और मुझे गया के विकास के लिए 7 महीना. मांझी ने कहा कि जब हमकों भी मौका मिला तो हमने भी गया के विकास के लिए खूब काम किया.
CM बनने का मौका मिला तो चूकेंगे नहीं
उन्होंने कहा कि ये अवसर की बात है जिसको मौका मिलेगा वो अपने आपको साबित करेगा. अगर फिर सीएम बनने का मौका मिला तो चूकेंगे नहीं और गया का खूब विकास करेंगे. इससे पहले चार विधायकों वाली वीआईपी पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी ने भी सीएम बनने का दावा किया था.
सहनी ने भी सीएम बनने का किया था दावा
एमएलसी की सीट बचाने के लिए नीतीश कुमार से गुहार लगा रहे मुकेश सहनी ने भी पिछले दिनों 2025 में मुख्यमंत्री बनने के दावा किया था. एमएलसी चुनाव में गठबंधन की गोटी सेट नहीं होने के बाद सहनी ने कहा था कि कोई अगर मेरा तीन विधायक तोड़ेगा तो अगली दफे 30 विधायक जीतेंगे. मेरे 130 विधायक भी जीत सकते हैं और फिर मेरा समाज मुझे मुख्यमंत्री भी बना सकता है. सहनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनमें मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है. बिहार का तो इतिहास है कि जिसको कुछ नहीं पता वह भी मुख्यमंत्री बना है, निषाद समाज के नेता को तो बहुत समझदारी है. हम तो दुनिया जीतने वाले लोग हैं.
इसके साथ ही पिछले दिनों जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के मुख्यमंत्री बनने की भी बात सामने आई थी जिसपर ललन सिंह ने कहा था उनका दिमाग खराब नहीं हो गया है जो इस तरह की बात सोचेंगे
.
हाल ही की टिप्पणियाँ