सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली मुलाकात करने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने पटना पहुंचे।
नई दिल्ली/ पटनाः सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली मुलाकात करने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। मिलने का कार्यक्रम मीसा भारती के घर पर रखा गया था जहां लालू प्रसाद यादव फैमिली के साथ पहले से मौजूद थे। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद हैं। खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच I.N.D.I.A के संयोजक बनाने पर चर्चा हो सकती है। ये पहले से तय बैठक है। माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है। इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार के पटना में लालू यादव के साथ बैठक की थी. माना गया था कि तब राहुल गांधी ने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की थी.
राहुल गांधी की सजा पर लगी है रोक
राहुल गांधी को आज ही सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को मिली सजा पर रोक लगा दी है। जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के साथ-साथ उनके चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है। मानहानि के इस केस में सूरत की कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी।
हाल ही की टिप्पणियाँ