सूचना प्रावै धकी मंत्री ने औरंगाबाद स्थित कौशल वकास केंद्रों का दौरा कया केंद्र में नामांकित 44700 युवाओं में से 41770 युवाओं का प्रशिक्षण पूर्ण

41 0

इस्माइल मंसूरी सूचना प्रावैधिकी मंत्री पटना, 31 अगस्त 2023 :- सूचना एंव प्रावै धकी मंत्री श्री इसराइल मंसूरी ने गुरुवार को औरंगाबाद स्थित कौशल वकास केंद्रों का दौरा कया. इस अवसर पर उन्होंने इन केंद्रों में प्रशक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत करते क वे ‘सूचना प्रावै धकी के क्षेत्र में अपने प्रशक्षण को गंभीरता से लें और अपने कौशल का भरपूर वकास करें. हुए कहा

सूचना प्रावै धकी मंत्री ने दर्शन इंस्टिच्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नॉलोजी यश अकेडमी और समस्त मानव जनकल्याण संस्थान के प्रशक्षुओं को संब धत करते हुए कहा के राज्य सरकार दस लाख नौकरियों और इतने ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में जो काम कर रही है उसमें बिहार कौशल वकास मशन काफी . महत्वपूर्ण भूमका निभा रहे हैं, काबीना मंत्री ने कहा क हमारे वभाग की तरफ से कम्प्युटर से संबधत प्रशक्षण का युवाओं ने काफी लाभ उठाया है जिसका परिणाम है. क अब तक 4338 युवाओं को व भन्न निजी संस्थानों में नौकरियां मल चुकी हैं. श्री इसराइल मंसूरी ने कहा क सूचना प्रावै धकी से संब धत राज्य भर में 162 केंद्र संचालत हो रहे हैं. इन केंद्रों पर इंफॉरमेशन टेक्नलॉजी व कम्प्यूटर से संबं धत 18 कोर्सेज का संचालन कया जाता है. श्री मंसूरी ने जोर देते हुए कहा के बिहार के युवाओं को इन कोर्सेज में नामांकन करा कर जरूर प्र शक्षण प्राप्त करना चाहिता क आधुनिक दौर की जरूरतों के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें. उन्होंने कहा क इन कोर्सेज में नामांकन के लए कोई फीस नहीं ली जाती बल्कि सरकार इस प्र शक्षण का खर्च खुद वहन करती है. प्र शक्षुओं को एक हजार रुपये की सेक्यरिटी मनी जमा करनी होती है जो प्रशक्षण के बाद उन्हें वापस कर दी जाती है.

सूचना प्रावै धकी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा क प्रशक्षण के व भन्न पाठ्यक्रमों में अब तक 44700 युवाओं ने नामांकन कराया है जब क अब तक 41770 युवाओ ने अपना प्रशक्षण पूरा कर लया है.

Related Post

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अधीन राजकीय पोलिटेकनिक / राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग

Posted by - अप्रैल 11, 2023 0
क्नोलॉजी विषय के व्याख्याता के पदों की हुई बहाली परीक्षा में द्वारिका प्रसाद कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विज्ञान…

एनआईसीई-23 नॉर्थ जोन फाइनल में आईआईटी दिल्ली के छात्रों का दबदबा रहा

Posted by - जून 27, 2023 0
27 जून, 2023 (मंगलवार)दिल्ली: नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (एनआईसीई) के दूसरे संस्करण का उत्तरी क्षेत्र फाइनल 27 जून, 2023 को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp