स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत बच्चों का हो रहा शारीरिक व मानसिक विकासः मंगल पांडेय.

46 0

11 श्रेणियों में बच्चों को दिया जा रहा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रशिक्षण

पटना, 6 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग है। केंद्र सरकार की योजना स्कूल हेल्थ प्रोग्राम (एबीएसएचपी) के तहत स्वास्थ्य संबधी जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। राज्य के सरकारी विद्यालयों व सरकार द्वारा वित्तपोषित विद्यालयों में स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार के अधीन इसकी मानिटरिंग की जा रही है।

 श्री पांडेय ने कहा कि इस योजना के लिए इस वित्तीय वर्ष में केंद्र से 10 करोड़ 27 लाख 31 हजार 999 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इस हेल्थ प्रोग्राम को एक वर्ष पूर्व 6 जनवरी को लांच किया गया था। इससे न सिर्फ स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य जागरुकता को नया आयाम मिला, बल्कि राज्य किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को भी बल मिला। प्रथम चरण में इस संचालित योजना के तहत 2020-21 में राज्य के पांच जिलों में स्कूली बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम चल रहा है। इसमें गया, जमुई, पूर्णिया, कटिहार व सीतामढ़ी जिले शामिल हैं। अब इस साल वित्तीय वर्ष 2021-22 में 9 और जिलों में हेल्थ प्रोग्राम को चालू किया गया है। इसमें अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा, शेखपुरा व नालंदा शामिल हंै। इन जिलों के बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण दो माह में पूर्ण कर लिये जाएंगे।

श्री पांडेय ने कहा कि सरकारी व सरकार से वित्तपोषित विद्यालयों में छठीं से बारहवीं तक के बच्चों को स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत 11 श्रेणियों में जागरूक कर शारीरिक व मानसिक चुनौतियों से लड़ने के लिए दक्ष किया जा रहा है। बच्चों का शारीरिक विकास, भावनात्मक संतुलन व मानिसक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, जिम्मेदार नगरिक बनना, लैंगिक समानता, पोषक तत्व व सफाई, गलत आचरण से बचना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, यौन संबंधी जागरुकता नियंत्रण व एड्स बचाव, हिंसा व चोट के प्रति जागरूकता के अलावे इंटरनेट व मीडिया का सकारात्कम उपयोग के बारे में कार्यक्रम के जरिये बताया जाता है। इन पद्धतियों को अपना कर बच्चों को एक स्वस्थ जीवनशौल व मानसिकता प्रदान की जाने की पहल की गई है।

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के 14 जिलों में विभिन्न स्कूलों इस कार्यक्रम को इस साल तक पहुंचा दिया जाएगा। बच्चों को स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग भी इस मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहा है। अब तक 14 जिलों के 26 हजार 616 शिक्षकों की भागीदारी इस मुहीम में है। बच्चों के जागरूक करने के लिए इन शिक्षकों को राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग दी जाती है। जो विज्ञान या शरीरिक शिक्षक होते हैं, उनका चयन हेल्थ एंड वेल्नेस एंबेसडर के रुप में किया जाता है। इसमें एक महिला शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक होते हैं। कोरोना व बाढ़ की त्रासदी ने इस कार्यक्रम की गति पर थोड़ी विराम लगायी है। आने वाले समय में शीघ्र ही राज्य के 38 जिलों में इस कार्यक्रम को संचालित करने पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर रहा है।

Related Post

कोरोना गाइडलाइन के तहत सूबे में चल रहा मिशन परिवार विकास अभियानः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 12, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में भी स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन पर…

समय पर इलाज कराइए, जोड़ों के दर्द को दूर भगाइए-डॉ. निहारिका सिन्हा – (जोड़ों का दर्द एवं गठिया रोग विशेषज्ञ)

Posted by - फ़रवरी 21, 2022 0
डॉक्टर निहारिका सिन्हा (जोड़ो का दर्द  गठिया रोग विशेषज्ञ),13 साल का experience का मक़सद है की लोगों को गठिया के …

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार गुणवत्ता यकीन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संस्थान किये गए पुरस्कृत

Posted by - अक्टूबर 1, 2021 0
संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार से जनमानस को मिलेगी सुविधा- मंगल पांडेय कायाकल्प, एनक्यूएएस, लक्ष्य एवं “मेरा साथी मेरा अस्पताल”…

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा में महिलाओं की भागीदारी 70 फीसदी के करीबः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 26, 2022 0
कुल 1,13,073 महिला-पुरुष पखवाड़ा के दौरान हुए रजिस्टर्ड पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि मिशन परिवार विकास…

श्यामानन्द याजी  के द्वारा विधायक स्वo रामकिशुन सिंह जी के स्मृति में निः शुल्क आँख जाँच एवं मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया!

Posted by - दिसम्बर 30, 2023 0
आज दिनांक -30-12-2023  को श्यामानन्द याजी  के द्वारा स्थानीय सर्वोदय विद्यालय, वारिसलीगंज बाईपास में  स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता,भूतपूर्व विधायक स्वo…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp