स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत से राज्य के टीएफआर में आ रही कमीः मंगल पांडेय

57 0

इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे पुरस्कृत

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर एवं कुल प्रजनन दर (टीएफआर) को कम करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का निरंतर प्रयास जारी है। स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत का परिणाम है कि विगत वर्षों में विभाग को इसमें लगातार सफलता मिल रही है। इसको ध्यान में रखते हुए 11 मई को राज्य स्तरीय परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर वार्षिक समीक्षात्मक कार्यशाला के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मंत्री श्री पांडेय के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

श्री पांडेय ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के टीएफआर में कमी लाना भी है। इस दिशा में बिहार को विगत कुछ सालों में सफलता मिली है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत इच्छुक लोगों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने एवं इसकी जरूरत पर समुदाय को जागरूक करने पर पूरा बल दिया जा रहा है। 2005 में जहां टीएफआर 4.2 फीसदी था, वहीं वर्तमान में यह 3 फीसदी पर आ गया है। आने वाले दिनों में इसे 2 फीसदी लाने पर विभाग का लक्ष्य है। इसको लेकर परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावी रूप से राज्य में क्रियान्वित किया जा रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि इस अवसर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम आगे बढ़ाने वाले प्रमंडल और ज़िला के स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावे इसी दिन आयोजित वार्षिक समीक्षात्मक कार्यशाला एवं अपडेट ऑन टेक्निकल मैनुअल पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया है। इसमें परिवार नियोजन की दिशा में और बेहतर करने एवं परिवार नियोजन के साधन और उसकी कार्य पद्धति पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में क्षेत्रीय अपर निदेशक, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय आशा समन्वयक, परिवार कल्याण नोडल पदाधिकारी एवं परिवार कल्याण सलाहकार भाग लेंगे।

Related Post

आपातकालीन दंत चिकित्सा का पता लगाना की यह कब आवश्यकता है-डॉ जूही प्रशान्त

Posted by - फ़रवरी 16, 2024 0
निश्चित नहीं हैं कि किन समस्याओं के लिए आपातकालीन दंत चिकित्सा की आवश्यकता है ? यहां सामान्य दंत समस्याएं हैं जिनके लिए…

राज्य हेल्पलाइन नंबर दे रहा फैमिली प्लानिंग के टिप्सः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 14, 2022 0
57 महिलाएं एवं 31 फीसदी पुरुषों ने इसके जरिये ली जानकारियां पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

आरसीएच पोर्टल पर आंकडा अपलोड करने से मातृ-शिशु मृत्यु दर में आयेगी कमीः मंगल पांडेय

Posted by - मई 22, 2022 0
लाभार्थियों को ससमय मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य…

राज्य में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से होगा संचालितः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 22, 2022 0
पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राज्य में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp