हंगामेदार रहा बजट सत्र का पहला दिन, विपक्ष के नेताओं ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया विरोध

80 0

कांग्रेस विधायकों ने समस्तीपुर में हुए जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने समस्तीपुर में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

Bihar Budget 2022: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार से आगाज हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) का अभिभाषण हुआ. हालांकि, इसका विपक्ष के नेताओं ने विरोध भी किया. इस संबंध में कांग्रेस (Congress) विधायकों ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके कुछ साथी सदन में रहेंगे. जबकि कुछ साथी बाहर रहकर विरोध जताएंगे. ऐसे में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने विधानसभा परिसर के पोर्टिको में हाथों में तख्ती लेकर सरकार के प्रति विरोध जताया.

इन मुद्दों पर विधायकों ने किया हंगामा

वहीं, इस दौरान उन्होंने विधानसभा में अशोक स्तंभ को हटाकर स्वास्तिक चिन्ह लगाने के निर्णय को लेकर भी हंगामा किया और उसे वापस लेने की मांग की. कांग्रेस विधायकों ने समस्तीपुर में हुए जेडीयू (JDU) कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने समस्तीपुर में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. साथ ही नीतीश सरकार पर भगवाकरण होने का आरोप लगाया है.

बीजेपी विधायक पर किया पलटवार 

वहीं, एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman) ने भी बीजेपी (BJP) विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan thakur Bachol) द्वारा अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ” भारत कुरान और पुरान का नहीं है. भारत भीमराव अंबेडकर के संविधान का है.” बचौल पर उन्होंने कहा कि वे दीवाने हैं, भड़काऊ बयान देकर उन्माद फैलाना चलाना चाहते हैं. हम लोग विधानसभा में लोकहित के मुद्दे उठाएंगे . दीवानों और पागलों के मुद्दा पर बात नहीं करेंगे.

बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित सभी पक्ष और विपक्ष के सदस्य विधानसभा में मौजूद रहे.

Related Post

पटना के राजीव व नेपालीनगर में अतिक्रमण हटाने की नीति में नहीं होगा बदलाव, हाईकोर्ट में महागठबंधन सरकार का जवाब

Posted by - अगस्त 30, 2022 0
पटना  हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामले में राज्य सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए…

माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़,गर्भगृह के बाहर श्रद्धालुओं की झड़प से मची भगदड़ में 12 की मौत, 20 घायल,

Posted by - जनवरी 1, 2022 0
माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आधी रात को भगदड़…

जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगी दो तिहाई बहुमतः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 17, 2023 0
पटना।  पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्री जेपी नड्डा के कार्यकाल…

नीतीश कुमार नहीं होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बयान

Posted by - जून 11, 2022 0
जेडीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति चुनाव 2022 में उम्मीदवारी नहीं…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp