पटनाः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Bihar Vidhansabha Monsoon Session) सोमवार को शुरू हो गया। सत्र के दौरान कुल 5 कार्य दिवस होंगे। वहीं, मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। भाकपा माले के विधायकों ने सत्र से पहले भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला।
भाकपा माले के विधायकों ने सप्तमुर्ति से बिहार विधानमंडल तक पैदल मार्च निकाला। विधानमंडल में प्रवेश के दौरान विधायकों और सुरक्षा कर्मियों में हल्की नोकझोंक भी हुई। बता दें कि भाकपा माले के विधायकों ने मणिपुर हिंसा और नए संसद भवन में राजदंड के स्थापना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
हाल ही की टिप्पणियाँ