छठ महापर्व हथियाकान्ध पंचायत के कई गावों में आज छठ पूजा बडें धूमधाम से मनाया गया,यहाँ दोपहर बाद से ही घाटों पर व्रती महिलाएं पहुंचने लगी। शाम को पूजा-पाठ करके व्रती महिलाएं डूबते (अस्ताचलगामी) भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया।
अब गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं परिवार के मंगल की कामना करेंगी।
हथियाकान्ध पंचायत में हमेशा की तरह इस साल भी अपने यजमान की सलामती एवं खुशहाली के लिए विशेष छठ पूजा किया गया।
भाई नीरज कुमार ने सुबह से ही बैंड-बाजा के साथ घर से घाट के निरीक्षण पर निकल हुये थे।
यहाँ हथियाकान्ध पंचायत की ओर से भाई नीरज कुमार ने आज छठ पूजा के अवसर पर अपने पंचायत के भिन्न भिन्न घाटो का भी दर्शन कराया गया. बता दे भाई नीरज कुमार एक समाजसेवी है और सामाजिक काम वो हमेशा करते रहते है
हाल ही की टिप्पणियाँ