पटना के राजीव नगर के में एक बार फिर जिला प्रशासन की ओर से 70 घरों को तोड़ने का नोटिस भेजा गया है. इसी संबंध में रविवार को नेपाली नगर के मनसापूरण हनुमान मंदिर परिसर में एक सभा आयोजित की गई. इस मौके पर भावी वार्ड प्रत्याशी विशाल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें.
सिद्धार्थ मिश्रा .
पटना के राजीव नगर के लोंगो ने आज अपनी मांगो को लेकर आशियाना दीघा रोड को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. दरअसल, ये सभी आन्दोलनकारी 1024 एकड़ में बने घरों को मिले नोटिश के खिलाफ आज धरना पर बैठे. धरना देने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी जो अपने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रही थी
एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत
विशाल सिंह ने कहा की सभी को एकजुट होकर फिर से लड़ाई लड़ने की जरूरत है. वरना आज 70 घरों को नोटिस मिला है कल 100 घरों को मिलेगा. इसलिए अब एकजुट होकर लड़ना है. दीघा कृषि आवास भूमि बचाव संघर्ष समिति के महासचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यहां के लोगों का देखकर मुझे आज यह विश्वास हो गया है कि हमारी जमीन हमसे कोई नहीं ले सकता है.
सरकार हमें गुमराह करना चाहती है
विशाल सिंह ने कहा जहां तक सरकार 600 और 400 एकड़ बांटकर हमें गुमराह करना चाहती है. हम इसमें नहीं फसेंगे और हम एकजुटता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अपनी लड़ाई लड़ेंगे. अभी राजीव नगर का मामला हाइकोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में किसी भी नोटिस का आना उच्च न्यायालय की अवहेलना है. अब हम आगे की लड़ाई शांतिपूर्ण ढंग से और चरणबद्ध तरीके से लड़ेंगे. हम अपनी बात को शांति पूर्ण तरीके से सरकार तक पहुंचायेंगे.
आपको बता दें की आवास बोर्ड ने राजीव नगर निवासियों को नोटिस जारी जमीन पर अपना हक जताया है और निवासियों को घर खाली करने का आदेश दिया है. इस मामले को लेकर राजीव नगर के निवासी काफी दिनों से संघर्ष कर रहे हैं की इलाके की जमीन को ज़बरन आवास बोर्ड अपना बता रहा है जबकि उन्होंने यह जमीन किसानो से खरीदी है और इलाके में वे घर बनाकर रह रहे हैं. लोंगो का कहना है की वे अपना घर अपनी गाढ़ी कमाई और मेहनत से बनाया है. ऐसे में सरकार यहां रहने वालों को बेघर नहीं कर सकती है. दरअसल, राजीव नगर के 1024 एकड़ में एक बार फिर जिला प्रशासन की ओर से 70 घरों को तोड़ने का नोटिस भेजा गया है. साथ ही 20 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की बात कही गई है. यह नोटिस सीओ ने जारी किया है. जिसके बाद राजीव नगर के लोग आक्रोश में आज आशियाना दीघा सडक जाम कर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे है.
हाल ही की टिप्पणियाँ