हम सोने की तैयारी में थे तभी जोर का झटका लगा और फिर ट्रेन हादसे की शिकार महिला यात्री की आपबीती

132 0

एक बार फिर रेल हादसा हुआ, फिर से जानें गईं। वहीं इसे लेकर सियासत भी गरमाने लगी है। हालांकि, ट्रेन हादसे का शिकार बने लोग इसे कैसे देख रहे। दानापुर की एक महिला यात्री ने बताया कि लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी जोरदार झटका लगा और फिर चीख-पुकार ही मच गई।

बक्सर : रात धीरे-धीरे गहरी होती जा रही थी और आनंद विहार टर्मिनल से चली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तेज गति से अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रही थी। कुछ यात्री रात में भोजन कर चादर तान सो रहे थे, तो कुछ सोने की तैयारी में थे। इसी बीच, अचानक पहले तेज झटका लगा और फिर चीख पुकार के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग कुछ समझ नहीं पाते तब तक ट्रेन बेपटरी हो चुकी थी। हादसे वाली जगह पर यात्री डिब्बे से बाहर निकलने की चेष्टा में थे। दानापुर की रहने वाली अंजु बुधवार की रात में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से सफर कर रही थीं। जब उस मंजर के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा ही हाल बयां किया।

स्थानीय लोग बने यात्रियों के लिए फरिश्ते’

रेल यात्री अंजू बताती हैं कि लोग मदद की आस में इधर-उधर देख ही रहे थे कि तेज आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और मददगार बन गए। उस समय ये ग्रामीण उन यात्रियों के लिए फरिश्ते से कम नहीं थे। स्थानीय दुकानें बंद हो गई थी, सभी लोग बाजार से घर जा चुके थे, लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज बढ़ता गया और लोग घटनास्थल पर पहुंचते गए।

रेल हादसे के बाद कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

स्थानीय बाजार के युवा और सामाजिक कार्यकर्ता यात्रियों की मदद कार्य में जुट गए। जिस जगह ये हादसा हुआ, वहां रघुनाथपुर बाजार स्थित है। यहां के लोगों ने जब हादसे के बारे में सुना तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे। कुछ इलाके के दूसरे गांवों से भी पहुंचे लोगों की मदद ली और अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। ग्रामीण हर सहायता पहुंचाना चाहते थे। साधन उपलब्ध नहीं था तो जुगाड़ के जरिए लोगों को मदद पहुंचाना शुरू कर दिया। भरखर, कांट, कैथी, रहथुआ, शाहपुर, बाबूडेरा सहित कई गांव के लोग पहुंच गए।

ऐसे घायल यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

रोहिल छपरा गांव के रहने वाले समाजसेवी आनंद कुमार तत्काल पहुंचने वाले लोगों में से एक थे। वे बताते हैं, घुप्प अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद मोटर साइकिल की लाइट की सहायता से खिड़कियों के कांच तोड़े गए और लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। वे कहते हैं कि इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी पहुंच गई।

जो यात्री बोगी से निकाले जा रहे थे, उन्हें भी सहसा जिंदा रहने पर विश्वास नहीं हो रहा था। महिला यात्रियों के निकलने के बाद भी पांव कांप रहे थे। वे बताते हैं कि इसके बाद गांव से रोशनी के लिए जेनरेटर की व्यवस्था कराई गई। बच्चो के लिए दूध उपलब्ध करवाया गया।

इस दुर्घटना में बचने वाले भगवान को याद कर रहे थे और उसे धन्यवाद दे रहे थे। बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में 23 डब्बे बेपटरी हुए है। लेकिन हादसे के बाद जिस तरह का मंजर दिखा और जब लोग डरे सहमे थे वैसी स्थिति में ग्रामीणों ने जिस तरह पहुंचकर मदद की, वो मानवता का एक मिसाल पेश कर गए।

Related Post

समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव”, नीतीश के इस बयान पर BJP नेता गिरिराज सिंह ने दिया जवाब

Posted by - जून 15, 2023 0
बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गिरिराज ने कहा, “यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि नीतीश कुमार…

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये सरकार ने सभी पार्कों को 2 जनवरी तक किया बंद

Posted by - दिसम्बर 28, 2021 0
, नए साल में जश्न मनाने वालों को झटका कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर आज…

तेज प्रताप यादव ने दी मांझी को चेतावनी, कहा बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से लागू रहेगी.

Posted by - जनवरी 4, 2023 0
बिहार के छपरा में बीते साल जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. इसको लेकर अभी मुआवजे की…

मुख्यमंत्री ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर श्री ईशान किशन को बधाई एवं शुभकामनायें दीं

Posted by - दिसम्बर 10, 2022 0
पटना, 10 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp