हरित क्रांति के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, कहा- यह देश के लिए अपूरणीय क्षति

69 0

अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत के हरित क्रांति का पिता भी कहा जाता है, वे महान कृषि वैज्ञानिक थे। देश के नाजुक वक्त में उन्होंने कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए,

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के हरित क्रांति के जनक, महान कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत के हरित क्रांति का पिता भी कहा जाता है, वे महान कृषि वैज्ञानिक थे। देश के नाजुक वक्त में उन्होंने कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए, जिससे देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई। 1960 के दशक में डॉ. एमएस स्वामीनाथन ने अमेरिकी वैज्ञानिक नॉर्मन बोरलॉग और दूसरे कई वैज्ञानिकों के साथ मिलकर गेहूं की उच्च पैदावार वाली किस्म का बीज विकसित किया था, जिससे भारत खाद्यान्न मामले में आत्मनिर्भर बन गया था। डॉ. एमएस स्वामीनाथन को वर्ष 1967 में पद्मश्री, वर्ष 1972 में पद्म भूषण और वर्ष 1989 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। डॉ. एमएस स्वामीनाथन के कार्यों की सराहना सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में होती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन के निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुख हुआ है। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Related Post

सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने सुश्री कृति राजसिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

Posted by - दिसम्बर 1, 2022 0
पटना, 01 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की वेट लिफ्टिंग स्पर्द्धा में 6…

CM नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Posted by - अप्रैल 1, 2023 0
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…

चांद के और करीब पहुंचा चंद्रयान, चंद्रयान3 को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कराने की प्रक्रिया हुई शुरू

Posted by - अगस्त 5, 2023 0
चंद्रयान 3 को लेकर बड़ी अपटेड सामने आ रही है। चंद्रयान 3 चांद के और करीब पहुंच गया है। चंद्रयान…

नीतीश-तेजस्वी की मुलाकातों ने खड़ी की मुश्किलें, इफ्तार दावतों से बढ़ी मुसीबत

Posted by - मई 20, 2022 0
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के देशभर के 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई। राजनीतिक गलियारों में इसे पॉलिटिकल रेड…

हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - दिसम्बर 8, 2021 0
हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत की धर्मपत्नी एवं अन्य 11 लोगों के निधन पर मुख्यमंत्री…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp