हर घर तिरंगा” अभियान’ के तहत डाकघरों से तिरंगा की बिक्री शुरू, हर घर पर लहराएगा तिरंगा, मात्र 25 रूपये में मिलेगा झंडा

57 0

राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक है । सभी नागरिकों के हृदय में देश भक्ति की भावना जगाने हेतु आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत  “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गई है I यह अभियान सभी भारतीयों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए है I 

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस सप्ताह (13-15 अगस्त) के अवसर पर सभी नागरिकों से अपने –अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील भारत सरकार द्वारा की गई है I सरकार का लक्ष्य है कि इस अभियान के दौरान 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाय I इसी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस सप्ताह (13-15 अगस्त) के अवसर पर डाकघरों में क्रिएटिव एवं लोगो को प्रदर्शित किया गया है I साथ ही, तिरंगा की बिक्री की जा रही है I तिरंगा की  बिक्री डाकघर से  एवं e-Postoffice Portal के माध्यम से शुरू हो चुकी हैI

ऑनलाइन ऑर्डर हेतु e-Postoffice Portal के होम पेज पर बने तिरंगा के चित्र (आइकॉन) पर क्लिक करने के बाद इंडिया पोस्ट के वेबसाइट का लिंक खुलेगा I ऑनलाइन तिरंगा खरीदने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपना नाम, पता और तिरंगे की संख्या भरनी होगी, जिसके बाद पेमेंट मोड में जाकर मात्र 25 रूपये भुगतान कर 20” x 30” आकार का तिरंगा खरीदा जा सकता है I आपका नजदीकी पोस्ट ऑफिस जल्द से जल्द तिरंगा डिलीवर कर देगा I

बिहार डाक परिमंडल हर घर तिरंगा पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है I 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस अभियान के तहत सभी प्रधान डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों में तिरंगा बिक्री के लिए उपलब्ध है I सभी डाकघरों में सेल्फी प्वाइंट राष्ट्र ध्वज के साथ उपलब्ध है I इंडिया पोस्ट एवं अमृत महोत्सव हैंडल को टैग हेतु सोशल मिडिया (#IndiaPost4Tiranga) पर साझा किया जा रहा है एवं डाककर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने एवं तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है I

श्री किशन कुमार शर्मा, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल ने प्रेस वार्ता में बतलाया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बिहार परिमंडल की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत  बिहार परिमंडल के  33 प्रधान डाकघरों, 1042 उप डाकघरों एवं 8227 शाखा डाकघरों  में 01 अगस्त 2022 से तिरंगा की बिक्री के साथ शुरू हो गई है I अभी तक 5200 तिरंगा ग्राहकों द्वारा खरीदा जा चुका है I उन्होंने यह भी बतलाया की रक्षा-बंधन के पावन अवसर पर राखी भेजने के लिए विशेष राखी लिफाफा  सभी डाकघरों में उपलब्ध है जिसे मात्र 10 रूपये में खरीदा जा सकता है I राखी को भेजने एवं उसके वितरण की भी विशेष व्यवस्था की गई है I हमारा उद्धेश्य है कि राखी ससमय सभी को पहुंच जाय I इस अवसर पर श्री मनोज कुमार,पोस्टमास्टर जनरल,पूर्वी प्रक्षेत्र, श्री पंकज कुमार मिश्र, डाक निदेशक (मुख्यालय), श्री संतोष कुमार तिवारी, सहायक निदेशक (बी०डी) एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे I

Related Post

बागेश्वर बाबा की शरण में पहुंचा स्टार क्रिकेटर, चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद…देखें तस्वीरें

Posted by - जुलाई 6, 2023 0
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिसमे कुलदीप…

प्रदेश के सभी 45 हजार गांवों व 350 नगर निकायोंके मंदिरों में 21 जनवरी तक चलेगा स्वच्छता अभियान-सम्राट

Posted by - जनवरी 14, 2024 0
पटना, 14.01.2024 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को पटना के खाजपुरा स्थित शिव मंदिर से स्वच्छता अभियान की…

नमामि गंगे के द्वारा जगह जगह गड्ढा और मेट्रो की वजह से आए दिन तो हादसा हो रहा है

Posted by - मार्च 8, 2024 0
आज पटना के बोरिंग रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता रवि शंकर कुमार का बाइक चलाने क्रम में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp