शाहाबाद क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी जनसंपर्क एवं मौजूदा स्थिति से हुए अवगत
पटना, 2 मार्च 2022:केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हर बूथ पर कमल खिलेगा। पांच चरणों का चुनाव ने संदेश दे दिया है, भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। 350 सीटें, भाजपा को जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मिलेगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे शाहाबाद क्षेत्र के बक्सर, कैमूर, सासाराम आदि जिलों से आए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वाराणसी में चुनावी फीडबैक ले रहे थे। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर आदि जिलों के दर्जनों विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण के उपरांत वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्थिति से अवगत हुए। मंगलवार को देर शाम तक उन्होंने साधु-संतों के साथ बैठक की। उनका आशीर्वाद लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे 5 मार्च तक वाराणसी के आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे।
बैठक में बिहार के एमएलसी निवेदिता सिंह, भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण जायसवाल , जिला मंत्री रोहतास संतोष शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी रोहतास उपेंद्र ओझा , हीरामन पासवान बक्सर, मनीष कुमार पांडेय, अनीश कुमार सिंह , अभिषेक सिंह , अनिल चौबे उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ