पटना।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस सांसद श्री राहुल गांधी के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने पर सवाल पूछा है। उन्होंने श्री राहुल गांधी से पूछा कि आप हिंदी भाषी क्षेत्र के किसी राज्य से चुनावी रण में क्यों नहीं कूदे। आपको फिर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने की क्या जरुरत पड़ गयी। श्री पांडेय ने कहा कि आखिर कांग्रेस के युवराज देश की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं। देश में अधिसंख्य सनातनी हिंदी भाषी क्षेत्र में रहती है, जो सक्रिय राजनीति को प्रभावित करती है। हिंदी भाषी व सनातनी विरोधी इंडिया गठबंधन को फिर देश की जनता धूल चटाएगी। श्री गांधी वायनाड से भी चुनाव हारेंगे और मुख्यधारा की राजनीति से हाशिये पर चले जाएंगे।
श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सांसद के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने के दौरान समर्थकों व कार्यकर्ताओं में गर्मजोशी नहीं दिखी।
वहीं राहुल का वायनाड से चुनाव लड़ना तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देना है। एक खास धर्म के वोटबैंक के आसरे चुनाव जीतने की लालच उनके हाशिये पर होने का गवाह है। साथ ही नामांकन के दौरान राहुल जी का ये कहना कि ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान की लड़ाई के लिए है। मैं पूछना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का समर्थन करना कौन सी लोकतांत्रिक व्यवस्था है। ये सवाल जनता उनसे पूछेगी उनको जवाब देना होगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ