पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 अक्टूबर 2013 गांधी मैदान में आहूत हुंकार रैली बम ब्लास्ट में आये एनआईए कोर्ट के महत्वपूर्ण फैसले का स्वागत किया है। श्री पांडेय ने कहा कि न्यायालय के इस फैसले से बम बलास्ट के पीड़ितों को न्याय मिला है। कोर्ट का यह फैसला ब्लास्ट में मारे गये निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्री पांडेय ने कहा कि वे स्वयं उस वक्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे और उनकी अध्यक्षता में ही सभा आयोजित की गई थी। उनके सामने ही अतातायियों ने एक के बाद एक धमाका कर सिरियल बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त पूरे मैदान में अफरा-तफरी मच गई थी। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेवारी थी कि वे कैसे भीड़़ को नियंत्रित करें। काफी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए श्री पांडेय ने पार्टी के वरिश्ठ नेताआें, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से भीड़ को नियंत्रित करने और भगदड़ को रोकने में सफल हुए।
श्री पांडेय ने कहा कि कोर्ट द्वारा 4 को फांसी, दो को उम्र कैद, दो को दस साल एवं एक आरोपी को सात साल की सजा सत्य की जीत है। इस फैसले ने यह साबित कर दिया है कि देश और राज्य में कानून का राज है और देश की एकता और अखंडता पर हमला करने वाले बख्शे नहीं जा सकते। यह फैसला इंसाफ की जीत है। आज का दिन बिहार के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगा। भाजपा ऐसी कुत्सित मानसिकता वालों की घोर निंदा और पीड़ित परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
हाल ही की टिप्पणियाँ