आज महिला एवं बाल विकास निगम के सभागार में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु जिला मिशन समन्वयक एवं जेंडर विशेषज्ञों की समीक्षात्मक बैठक प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम श्रीमती बंदना प्रेयषी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बंदना प्रेयषी ने कहा कि मिशन शक्ति योजना के सामर्थ्य उप-योजना के अंतर्गत जिला हब फॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ़ वीमेन (DHEW) का उदघाटन सभी जिलों में 14.08.2 023 को किया जायेगा । इस दौरान सभी सम्बंधित विभागों के जिलास्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । जिला हब फॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ़ वीमेन (DHEW) योजना का कार्य जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के अधीन मुख्यतः जिला मिशन समन्वयक एवं जेंडर विशेषज्ञ के माध्यम से किया जायेगा। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, महिलाओं के समेकित सशक्तिकरण एवं विकास के लिए विभिन्न संस्थागत और योजनाबद्ध ढांचें से मार्गदर्शन का कार्य करेगी, जिसमे महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण,उद्यमिता विकास इत्यादि शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं का समग्र सशक्तिकरण करना है।
श्रीमती प्रेयषी ने कहा कि जिला हब फॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ़ वीमेन सभी सम्बंधित विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यमिता विकास/ श्रम संसाधन , पंचायती राज , गृह विभाग के साथ समन्वय कर महिलाओं से जिले सभी विषयों पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटी पढाओ, बेटी बचाओं योजना के तहत पूरे राज्य में आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों का एक यूनिफार्म कैलेंडर तैयार किया जा रहा है । बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक ने कहा कि सभी प्रकार के भरे जाने वाले फॉर्म में पिता के साथ ही माता का भी नाम लिखा जाए । इस दौरान निगम के कार्यपालक निदेशक, श्रीमती अलंकृता पांडे, निदेशक श्री राजीव वर्मा, प्रशासी पदाधिकारी श्रीमती मिशा रंजीत सिंह सहित निगम के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से जिला मिशन समन्वयक एवं जेंडर विशेषज्ञ सहित कुल 80 लोग उपस्थित रहे.
हाल ही की टिप्पणियाँ