15 साल पुरानी घटना को लेकर प्रशांत का नीतीश पर निशाना, कहा- गांव से नाराजगी के कारण नहीं बनने दे रहे सड़क

53 0

प्रशांत किशोर ने अपने जन सुराजअभियान के तहत पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। राज्य की करीब 3500 किलोमीटर लंबी पद यात्रा पर निकले किशोर ने योगापट्टी के लोगों से कहा, ‘‘नवलपुर-बेतिया रोड की हालत…

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को एक बार फिर उनपर निशाना साधा। किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पर 15 साल पहले एक गांव में जूता फेंकने की घटना हुई थी जिसकी वजह से उक्त गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क से वंचित कर दिया गया है।

गुस्से में सड़क नहीं बनने दे रहे नीतीशः पीके

प्रशांत किशोर ने अपने ‘जन सुराज’ अभियान के तहत पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। राज्य की करीब 3500 किलोमीटर लंबी पद यात्रा पर निकले किशोर ने योगापट्टी के लोगों से कहा, ‘‘नवलपुर-बेतिया रोड की हालत ऐसी है कि कोई पांच किलोमीटर चल ले तो उसे दमा हो जाए। सुबह से चल के आ रहे हैं, खांसी नहीं रुक रही है, घुटने तक धूल है। 15 बरस से यही हाल है, क्यों है।” आईपैक के संस्थापक ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘लोगों ने बताया कि योगापट्टी में नीतीश कुमार आए थे, किसी ने मंच पर जूता उछाल दिया। इसी गुस्से में वह सड़क ही नहीं बनने दे रहे हैं। यह हाल तो राजतंत्र से भी बुरा है।” उन्होंने कहा, ‘‘जूता उछालने वाला नहीं पकड़ा गया लेकिन इलाके के सभी लोगों को दंडित किया जा रहा है। 32 किलोमीटर की सड़क नहीं बन रही।”

जदयू ने किया पलटवार

वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘किशोर भाजपा के खिलाफ बोलने से क्यों कतरा रहे हैं जिसके पास पिछली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में पथ निर्माण विभाग था।” गौरतलब है कि जदयू ने करीब तीन महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ कर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम सहित ‘महागठबंधन’ की नई सरकार बना ली थी। किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तब भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार) के चुनावी अभियान को संभाला था। जदयू उनपर भाजपा का ‘‘एजेंट” होने का आरोप लगाती है। अहमद ने कहा, ‘‘चूंकि प्रशांत किशोर राजनीति में नौसिखिए हैं इसलिए वह इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार को बदलने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है।”

Related Post

अपना सरकारी बंगला छोड़कर अचानक 10 सर्कुलर रोड पर हुए शिफ्ट,अब मां की शरण में लालू के बड़े लाल,

Posted by - अप्रैल 27, 2022 0
पटना. लालू प्रसाद यादव के परिवार को बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार माना जाता है. पिछले कुछ समय से इस…

राममचरितमानस’ पर सियासत, महागठबंधन में ‘महाभारत’. JDU-RJD में टूट के संकेत तो और भी हैं

Posted by - जनवरी 14, 2023 0
बिहार में इन दिनों सियासी बवाल जारी है. महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेडीयू-आरजेडी के नेताओं के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp