पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि 2022-23 का वित्तीय बजट राज्य के चहुमुखी विकास में और गति प्रदान करेगा। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि, उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की सरकार की यह पहल राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी को बधाई देते हुए श्री पांडेय ने कहा कि एनडीए सरकार ने बजट में सभी क्षेत्रों और वर्गों का खयाल रखा है।
श्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 16 हजार 134 करोड़ रुपये और शिक्षा पर 39 हजार 191 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। जबकि कृषि एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में सुधार के लिए 29 हजार 749 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है। किसानों की आय वृद्धि के लिए कृषि निर्यात नीति बनाने की योजना राज्य के किसानों की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसी के साथ बिहार देश में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला राज्य बन गया है। विकट परिस्थियों में भी राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और 2022-23 में विकास दर 9.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
हाल ही की टिप्पणियाँ