2024 में बीजेपी 350 से अधिक सीट जीतेगी, नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: केशव प्रसाद मौर्य

29 0

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 350 से अधिक सीट जीतेगी क्योंकि लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लें।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 350 से अधिक सीट जीतेगी क्योंकि लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लें। ‘मोदी (सरकार) के नौ साल’ पर यहां संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर एक बातचीत में मौर्य ने कहा कि सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे पार्टी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर चुप नहीं है तथा जांच चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के सिपाही के तौर पर मेरी और भारत के सभी नागरिकों की इच्छा है कि 350 से अधिक सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार शपथ लें।” उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 75 सीट जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि आगामी आम चुनाव में महाराष्ट्र में भी भाजपा (48 में से) 45 सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की सत्ता की ‘तड़प’ जल्द खत्म नहीं होगी, क्योंकि भारत की आजादी के सौ साल पूरे होने तक यानी 2047 तक ‘सर्वत्र कमल खिला रहेगा’।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एकता को मजबूत करने के लिए इस महीने के उत्तरार्ध में विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की पहल के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि कुमार के जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) और सत्तारूढ़ गठबंधन में ‘अफरातफरी’ जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में बिहार में कुमार की पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जदयू की गठबंधन सरकार है।

मौर्य ने कहा, ‘‘वह (नीतीश) प्रधानमंत्री पद का सपना देख रहे हैं, लेकिन खबरें बताती हैं कि शायद उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी चली जाएगी। वह विचलित हैं। मैं सुझाव दूंगा कि योग दिवस पर वह योग करें, यह परेशानी दूर हो जाएगी।” उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे, तब भाजपा वहां सरकार बनाएगी। बृजभूषण शरण सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जांच चल रही है और एसआईटी का गठन किया गया है। जांच के आधार कार्रवाई की जाएगी।

देश ना केवल महिला पहलवानों, बल्कि सभी बेटियों का सम्मान करता है तथा भाजपा उनके लिए संघर्ष करेगी।” समान नागरिक संहिता के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि भाजपा अनुच्छेद 370 की समाप्ति, भव्य राममंदिर के निर्माण और समान नागरिक संहिता को लागू करने के पक्ष में हमेशा से खड़ी रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ 22वें विधि आयोग ने देश के लोगों से समान नागरिक संहिता पर सुझाव मांगे हैं। मैं उनसे सुझाव देने की अपील करता हूं ताकि यह काम तेजी से हो पाये।”

Related Post

बेलगाम स्कॉर्पियो की चपेट में आया अधेड़, हुई मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Posted by - जून 29, 2021 0
राजधानी पटना में शुक्रवार की अहले सुबह एक स्कॉर्पियो की चपेट में अधेड़ आ गया. जिसके बाद उसकी मौके पर…

कॉलेज क्रॉसवर्ड के दूसरे टीजर राउंड में बिट्स पिलानी की साईं गायत्री रहीं अव्वल…

Posted by - मार्च 26, 2023 0
ईस्ट जोन में बिहार के सर्वेश ने किया टॉप, यूपी के रौशन नॉर्थ में रहे सफल….NICE-23 की शुरुआत 2 अप्रैल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp