29वीं राष्ट्रीय एक्युप्रेशर एक्युपंक्चर सम्मेलन का आयोजन आई.एम.ए. हॉल, गांधी मैदान में किया गया

101 0

विश्व की पौराणिक चिकित्सा पद्धति एक्युप्रेशर (मर्मदाब) चिकित्सा विज्ञान की 29वीं राष्ट्रीय एक्युप्रेशर एक्युपंक्चर सम्मेलन का आयोजन आई.एम.ए. हॉल, गांधी मैदान में बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज, पटना, इण्डियन काउन्सिल ऑफ एक्युप्रेशर योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया हैं। सम्मेलन में बिहार सरकार के मा. उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, विधान परिषद् सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, विधान सभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, केन्द्रीय जलवायु मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, संजीव चौरासिया, राम वचन राय, डा. सी.पी. ठाकुर उपेन्द्र प्रसाद, पूर्व सिविल सर्जन डा. एल.पी.सिंह, ओपेन युनिवर्सिटी श्रीलंका के विजिटिंग प्रोफेसर डा. श्रीप्रकाश बरनवाल, डा. मनोज कुमार क्रमशः उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता एक्युप्रेशर महागुरू डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने किया स्वागतगान शाम्भवी प्रकाश ने किया।

सम्मेलन संयोजक डा. अजय प्रकाश ने बताया कि एक्युप्रेशर जनक डा. चन्द्रमा प्रसाद गुप्त जी के 102वीं जयन्ती एवं बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज के पचासवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 16 राज्यों के चार सौ चयनित एक्युप्रेशर चिकित्सक भाग ले रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं एक्युप्रेशर जनक के तैल चित्र पर मार्ल्यापण कर शंखनाद के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने किया तथा अतिथियों को विकास पुरुष एवं कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

16 चयनित चिकित्सकों को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु गोल्ड मेडल एवं अन्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्र स्तर पर आयोजित एक्युप्रेशर पखवाड़ा के अन्तर्गत हजारों शिविर का आयोजन 11 मई से 25 मई के बीच किया गया उनके 35 आयजकों से भी मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। एक्युप्रेशर महागुरू डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त एवं डा. अजय प्रकाश द्वारा लिखित पुस्तक ‘क्लीनिकल एक्युप्रेशर’ तथा इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया ।

द्वितीय वैज्ञानिक सत्र में चिकित्सकों द्वारा विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किया गया तथा एक्युप्रेशर विकास हेतु सेतु बनाकर कई कार्यक्रमों की शुरूआत की योजना बनाई गयी। अतिथि सहित सभी के द्वारा डा. अजय प्रकाश एवं बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी कि विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जन सेवा के साथ चार लाख लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी किया गया है। आगामी समय में समाज के अन्तिम व्यक्ति तक एक्युप्रेशर चिकित्सा को पहुँचाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम करने की योजना के विषय में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के आयोजन में राजेश राघव, डा. राम बालक, डा. वीणा प्रकाश अनिता सिन्हा, डा. एस. के. पोद्दार, डा. कर्ण सिंह, डा. गीता कुमारी, पुष्पा बरनवाल, आदित्य प्रकाश, सर्व प्रकाश, जितेन्द्र कुमार श्रुति, डा. ब्युटी, डा. अभिषेक, परमानन्द कुमार, अभव्या, रीमा, सुधांशु, सोनी, आदि का सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा।

Related Post

अपराधियों पर नियंत्रण महागठबंधन सरकार के वश की बात नहीं—विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 20, 2023 0
बिहार बना अपराधियों का चारागाह, सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के आशीर्वाद से फल फूल रहा है अपराध, राजनीति…

मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘द ड्रीम ऑफ रेवोल्यूशन’ का किया लोकार्पण जब तक जीवन है जे0पी0 के प्रति हमारी प्रतिबद्धता रहेगी- मुख्यमंत्री

Posted by - अक्टूबर 11, 2021 0
मुख्य बिन्दु मुख्यमंत्री ने जे०पी० सेनानियों की सम्मान राशि में डेढ़ गुणी बढ़ोतरी की घोषणा की। जे0पी0 आंदोलन में 6…

बिहार अवर अभियंता संघ नव-निर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

Posted by - जनवरी 1, 2024 0
आज दिनांक 01.01.2024 को अवर अभियंता संघ, बिहार के सत्र-2024 के लिए नव-निर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों का…

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की कार्यकर्ता बैठक संपन्न

Posted by - अगस्त 13, 2023 0
बेगूसराय (13 अगस्त, 2023) : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की कार्यकर्ता बैठक रविवार को बहदरपुर स्थित केयर सद्भावना हॉस्पिटल परिसर में…

विकास के झूठे वादे और जीत के खोखले दावे करने वालों के झांसे में नही आएगी पहलेजा पंचायत की जनता : अमरेन्द्र कुमार उर्फ़ पिंकू जी

Posted by - अक्टूबर 12, 2021 0
(सिद्धार्थ मिश्रा)  पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के चौथा चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में अखाड़े…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp