संसद में इन दिनों बजट सत्र चल रह है जो काफी हंगामेदार है। सरकार और विपक्ष के बीच कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर जमकर तकरार हो रही है। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।
नेशनल डेस्क: संसद में इन दिनों बजट सत्र चल रह है जो काफी हंगामेदार है। सरकार और विपक्ष के बीच कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर जमकर तकरार हो रही है। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। वहीं बुधवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी की खूब वाहवाही भी हुई। दरअसल पीएम मोदी बुधवार जो जैकेट पहनकर लोकसभा में आए थे, वो प्लास्टिक की बोतलों से बनी थीं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने स्कार्फ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, भाजपा का दावा है कि लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे का स्कार्फ ब्रांडेड कंपनी Louis Vuitton का है, जिसकी कीमत करीब 56 हजार रुपए है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की जैकेट और खड़गे के स्कार्फ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। लोकसभा में खड़गे अडानी मामले पर JPC जांच की मांग कर रहे थे। तभी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के लिए JPC जांच नहीं बैठाई जा सकती। पीयूष गोयल ने कहा कि खड़गे जी ने Louis Vuitton का स्कार्फ पहना हुआ है, क्या हमें इसके लिए भी जेपीसी जांच बैठानी चाहिए, उन्हें यह स्कॉर्फ कहां से मिला है, किसने दिया है, इसकी कीमत क्या है?
हाल ही की टिप्पणियाँ