इसी के साथ आज मढ़ौरा मैदान में 67 वें नेशनल स्कूल गेम्स के फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन का खेल पूरा हुआ। आज मढ़ौरा के मैदान में कुल 06 टीमों के बीच 03 मैच खेला गया। पहला मैच झारखंड और आईएसएसओ के बीच खेला गया जिसमें झारखंड की टीम 11-0 के बड़े अंतर के साथ विजेता रही इसके बाद दूसरा मैच बिहार और छत्तीसगढ़ की टीमों के बीच खेला गया। बिहार की टीम ने अपने बेहतर अनुशासन और खेल कौशल से मैदान में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। एक के बाद एक लगातार कुल 07 गोल बिहार की टीम ने दागा छत्तीसगढ़ की टीम ने भी गोल करने का अथक प्रयास किया परंतु बिहार की टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने छत्तीसगढ़ के मंसूबे को नाकाम कर दिया इसी के साथ बिहार की टीम कुल 7-0 के अंतर से छत्तीसगढ़ को हरा मैच में विजेता बनी ।आज के दिन का तीसरा और आखिरी मैच गोवा और पश्चिम बंगाल की टीम के बीच खेला गया जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम 4-0 से विजेता बनी।
जेपी यूनिवर्सिटी मैदान, छपरा
Ground No:-01 Match Report
- तेलंगाना v/s दमन और दीव
01 00 - महाराष्ट्र v/s राजस्थान
02 00 - दिल्ली v/s नवोदय विद्यालय संघटन
03 00
4 केरला v/s आंध्र प्रदेश
07 00
05 कर्नाटक v/s मध्य प्रदेश
01 03 - अरुणाचल प्रदेश v/s उड़ीसा
02 00
जेपी यूनिवर्सिटी मैदान, छपरा
Ground No:-02Match Report
- IPSC v/s J & K
02 00 - नवोदय विद्यालय संघटन v/s विद्या भारती
06 00 - CISCE v/s Dameen& DNH
06 00 - राजस्थान v/s उत्तराखंड
03 01 - चंडीगढ़ v/s कर्नाटक
08 00 - KVS v/s J & K
03 00 - मणिपुर v/s विद्या भारती
10 00
हाल ही की टिप्पणियाँ