67191 दंपत्तियों ने भाग लेकर परिवार नियोजन दिवस सफल बनायाः मंगल पांडेय

45 0

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बताया कि विभाग कि ओर से शुरू किए गए मासिक परिवार नियोजन दिवस सफल रहा। पहली बार आयोजित परिवार नियोजन दिवस पर 67 हजार 191 दंपत्तियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कोरोना के दहशत के बीच भी हजारों लोगों का अस्पतालों तक पहुंचना बताता है कि लोग परिवार नियोजन के प्रति शिक्षित और जागरूक हो रहे हैं।

श्री पांडेय ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई उपायों से दंपत्तियों को अवगत कराया गया, ताकि वह अपनी फैमिली प्लानिंग कर सकें। इसके अलावा उस दिन 7 हजार 523 आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां, 17 हजार 34 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां, 16 हजार 384 दैनिक गर्भनिरोधक गोलियां, 88 हजार 983 कॉन्डम वितरित किए गए। 3 हजार 160 गर्भनिरोधक सूई, 920 अंतरा कॉपर टी एवं 900 प्रसव पश्चात कॉपर टी लगाए गए।

       श्री पांडेय ने बताया कि परिवार नियोजन को सफल बनाने के लिए मासिक परिवार नियोजन दिवस (21 तारीख) की शुरुआत की गई है। विशेष दिवस के दिन नियोजन संबंधी विकल्पों में से इच्छुक दंपत्ति किसी एक का चयन करते हैं, तो उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने का सारा इंतजाम होगा। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह के नौ तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की काउंसिलिग की गई है। प्रसव पूर्व जांच के लिये आने वाली महिला व उनके परिजन को नियोजन संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करते हुए उनका पंजीकरण किया जायेगा।

श्री पांडेय ने बताया कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने से अनचाहे गर्भ के मामले, मातृत्व मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर और प्रसव में कठिनाई से जुड़े मामलों में कमी आएगी। आम लोगों की आसान पहुंच जब नियोजन से जुड़े संसाधनों तक होगी तो असुरक्षित गर्भपात के मामले, मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकेगी साथ ही महिला सशक्तीकरण के साथ ही सामाजिक और आर्थिक गति को तेज भी किया जा सकेगा।

Related Post

सूबे के तीन और जिला अस्पतालों में शुरू की गई उच्चस्तरीय इमरजेंसी सेवाः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 11, 2022 0
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक कार्यप्रणाली के अनुसार मिलेगी इमरजेंसी सेवाएं पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सोमवार को…

कोरोना इलाज के लिए जिलों को केंद्र से चिह्न्ति दवाओं की उपलब्धता करायी जा रही सुनिश्चित : मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 11, 2022 0
वेंटिलेटर के संचालन हेतु कर्मियों को मिलेगा और बेहतर प्रशिक्षण पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना…

छूटे हुए लाभाथिर्यों का विशेष टीकाकरण 22 अक्टूबर कोः मंगल पांडेय

Posted by - अक्टूबर 11, 2021 0
आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को इस कार्ययोजना में लगाया गया पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य…

बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, पटना के डॉक्टर्स ने मोटापे को लेकर किया लोगों को जागरूक

Posted by - दिसम्बर 27, 2023 0
वहीँ बिहार में हो रही इस्तेमाल ऑपरेशन की नई तकनीक मेटोबोलिक और बेरिएट्रिक सर्जरी के बारे में दी जानकारी पटना,…

लोगों को नया जीवन दे रही पीएम जन आरोग्य योजनाः मंगल पांडेय.

Posted by - सितम्बर 23, 2021 0
आयुष्मान भारत के तहत 30 फीसदी परिवारों के बीच बंटे गोल्डन कार्ड पटना। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp