17 से 21 मार्च तक असामयिक वर्षा / ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान से हुयी फसल क्षति के भुगतान के लिये मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को 92 करोड़ रूपये कृषि विभाग को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

120 0

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को प्रभावित किसानों के खाते में

सीधे राशि अंतरित करने के दिये निर्देश ।

पटना, 29 मार्च, 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में 17 से 21 मार्च तक राज्य के विभिन्न जिलों में असामयिक वर्षा / ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान से हुयी फसल क्षति के संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने दिनांक 17 मार्च 2023 को राज्य के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि से हुयी फसल क्षति का सर्वेक्षण तथा आंकलन कर लोगों को शीघ्र राहत पहुॅचाने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग एवं कृषि विभाग को दिया था ।

मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में कृषि विभाग एवं संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा प्रभावित जिलों में फसल क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण कराया गया। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कृषि विभाग द्वारा कराये गये विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य के छह जिलों- मुजफ्फरपुर, गया, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर एवं रोहतास जिले के कई पंचायतों में खड़ी फसल की क्षति 33 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गयी है, जिसका कुल रकबा 54 हजार 22 हेक्टेयर है।

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को प्रभावित किसानों को फसल क्षति के भुगतान के लिये 92 करोड़ रूपये की राशि कृषि विभाग को अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कृषि सचिव को निर्देश दिया कि वे आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली राशि को प्रभावित किसानों के खाते में शीघ्र अंतरित करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग एवं संबंधित जिलाधिकारी इसका सघन अनुश्रवण करेंगे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव वित्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, कृषि सचिव श्री एन० सरवन कुमार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

Related Post

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 47 लोगों की सुनी समस्यायें

Posted by - दिसम्बर 11, 2023 0
पटना, 11 दिसम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता…

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा प्रक्षेत्र की 3452.11 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास

Posted by - दिसम्बर 15, 2021 0
12,657 करोड़ रुपये लागत की स्मार्ट प्री-पेड मीटर की राज्यव्यापी योजना का कार्यान्वयन मार्च 2025 तक हर घर तक स्मार्ट…

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनायें दीं

Posted by - अप्रैल 13, 2022 0
पटना, 13 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने…

पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Posted by - जुलाई 12, 2023 0
पटना, 12 जुलाई 2023 :- पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा जी की जयंती के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp