8 अक्टूबर को रामविलास पासवान को दूसरी पुण्यतिथि : चाचा-भतीजा ने अपने-अपने तरीके से की है तैयारी

67 0

दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की 8 अक्टूबर को दूसरी पुण्यतिथि  है. लोजपा से निकली दोनों ही पार्टियों रालोजपा और लोजपाआर दोनों ने तैयारी पूरी कर ली है. पशुपति पारस ने कार्यक्रम में राज्यपाल फागु चौहान को भी निमंत्रण भेजा है. जबकि चिराग पासवान दिवंगत नेता रामविलास पासवान की मूर्ति को 40 जिलों (2 पुलिस जिला समेत) में स्थापित करेंगे.

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के फाउंडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की 8 अक्टूबर को पुण्यतिथि है. इस मौके पर 8 अक्टूबर को शहरबन्नी, खगड़िया जो कि उनका पैतृक स्थान है वहाँ पर उनके आदम कद प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है. उनके बेटे और LJPR के अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित करेंगे. आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने उनकी जयंती के अवसर पर उनकी कर्मभूमि रही वैशाली में भी उनकी प्रतिमा को स्थापित विगत दिनों पहले किया था.

आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार के 40 जिले में स्वर्गीय राम विलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को हर जिले में जमीन मुहैया करवाने का मांग भी किया है. दरअसल चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान यादव को जनता के बीच रखना चाहते हैं जिस वजह से उनकी कर्मभूमि वैशाली में 5 जुलाई को हाजीपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी.इधर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भी लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि पटना में मनाएगी. 08 अक्टूबर 2022 (शनिवार) को 11.00 बजे दिन से राष्ट्रीय लोजपा के राज्य कार्यालय में ये कार्यक्रम होगा. राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों से लेकर पंचायत तक राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. सभी नेता एवं कार्यकर्ता 08 अक्टूबर को पटना के पार्टी कार्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं.

‘रामविलास पासवान के जैसे विराट व्यक्तित्व और कृतित्व वाले जननेता को किसी पार्टी की विचारधारा और दलीय सीमाओं और दलों के बंधन में नहीं बांधा जा सकता, देश में सभी पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक उनका बड़ा सम्मान करते थे, सभी दलों के लोग उनका आदर और सम्मान करते थे और सभी पार्टियों के नेताओं के साथ उनका मधुर संबंध था और खासकर उनको जब-जब केन्द्र में मंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होंने बिहार और बिहारियों के विकास और प्रगति के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिका उनकी रही. बिहार के विकास में उनके उल्लेखनीय कार्य योगदान को हमेशा याद किया जायेगा”- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री और RLJP के अध्यक्षरालोजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने आज पटना में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान जी से मुलाकात कर रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि का निमंत्रण कार्ड देकर उनको आमंत्रित किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज लगातार पटना पार्टी कार्यालय में रहकर पुण्यतिथि कार्यक्रम के तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं को निर्देशित कर रहे हैं एवं प्रदेश कार्यालय में रालोजपा एवं दलित सेना के प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरीय नेताओं के साथ 08 अक्टूबर के कार्यक्रम के तैयारी को लेकर प्रिंस राज ने आज महत्वपूर्ण बैठक की. पार्टी प्रवक्ता अग्रवाल ने बताया कि पूरे पटना शहर को रालोजपा एवं दलित सेना के होर्डिंग, बैनर, तोरण द्वार, झंडे से सजाया जा रहा है.

Related Post

कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जनवरी 17, 2022 0
पटना, 17 जनवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन पर गहरी शोक…

पीएम मोदी रोजगार देने के प्रति काफी संवेदनशील, लगातार हो रही नियुक्तियां: मंगल पांडेय

Posted by - जून 13, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी रोजगार सृजन के वादे को लेकर काफी…

संवैधानिक संस्थाओं का अपमान और दमन करने वाले दे रहे हैं संविधान पर ज्ञान,विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 2, 2023 0
संविधान की धज्जियां और मखौल उड़ाने वाले दल द्वारा संविधान बचाओ मार्च निकालना हास्यास्पद। जनादेश का अपहरण कर भ्रष्टाचारिओं के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp