कम बजट में मरीजों को मिलेंगी सभी सुविधाएं
पटना। 90 फीट मेन रोड चौराहा स्थित निशा प्लाजा में गुरुवार को आरके लाइफ केयर का शुभारंभ हो गया। भव्य कार्यक्रम में इस अस्पताल का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया। आरके लाइफ केयर सभी सुविधाओं से लैस एक ऐसा अस्पताल है जो आम आदमी के बजट में है। यहां बिल्कुल किफायती दर पर ओटी और आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है।
उद्घाटन के मौके पर अस्पताल के मालिक राकेश कुमार यादव ने कहा कि इस अस्पताल को खोलने का मकसद ही यह है कि गरीब से गरीब लोग यहां इलाज करा सकें। उन्होंने कहा कि वैसे सभी लोग जो पैसों की कमी के अभाव में बड़े अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए इस अस्पताल का दरवाजा हमेशा खुला है। यहां न सिर्फ कम दर पर मरीजों का इलाज होगा बल्कि सभी जरूरी सुविधाओं के साथ मरीजों का पूरा ख्याल भी रखा जाएगा। इसके अलावा यहां ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि मरीज के पास एकमुस्त पैसे न हों तो वे इलाज के पैसे किस्तों में भी दे सकते हैं।
उपमुख्यमंत्री ने श्री यादव को एक सम्पूर्ण अस्पताल खोलने के लिए बधाई दी। साथ ही भरोसा जताया कि यह अस्पताल आम मरीजों के लिए बहुत की कारगर साबित होगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ