हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने पटना के कदमकुआँ में ‘जावेद हबीब हेयर स्टूडियों’ का किया शुभारंभ

113 0

पटना : हेयर केयर में देश का सबसे अग्रणी ब्रांड “जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” का एक और सैलून पटना शहर में अब शुरू हो गया है। हेयर स्टाइलिस्ट एवं एक्सपर्ट जावेद हबीब ने राजधानी पटना के कदमकुआँ स्थित ॐ बिहार कॉम्प्लेक्स में “जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” (सैलून) का भव्य शुभारंभ किया| ॐ बिहार कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर, शॉप नंबर 20,25 में “जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” के ग्रैंड ओपनिंग के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों में काफी उत्सुकता देखी गयी| जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड का यह पटना में 10 वां आउटलेट है| जावेद हबीब भारत में पर्सनल केयर के क्षेत्र में देश का प्रमुख हेयर एंड ब्यूटी सैलून है। कंपनी के पूरे भारत में 900 से अधिक सैलून हैं। कंपनी बिहार के क्षेत्र में उत्साही भागीदारों को आमंत्रित कर रही है।

इस “जावेद हबीब हेयर स्टूडियो” में बालों की देखभाल से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। इस सैलून में स्वच्छता को देखते हुए सबसे बेहतरीन उपाय अपनाए गए हैं और यह सैलून सुरक्षा की गारंटी देता है। यह जावेद हबीब सैलून का स्टूडियो फॉर्मेट है। सैलून सभी हेयर सेवाओं जैसे हेयर स्टाइलिंग हेयर कलरिंग, स्ट्रेटनिंग और ग्लोबल कलरिंग की सेवाएं प्रदान करता है।

जावेद हबीब हेयर स्टूडियो के प्रोपराइटर उमाशंकर प्रसाद एवं राजेश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर जावेद हबीब की आगवानी की और गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया|

जावेद हबीब, हेयर स्टाइलिंग की दुनिया के बादशाह हैं। इनके सलून की चेन पूरे देश में फैली हुई है। हेयर स्टाइलिंग, कलरिंग और अलग-अलग ट्रीटमेंट की दुनिया में क्रांति लाने का श्रेय जावेद हबीब को है|

जावेद हबीब अपने फैंस और कस्टमर्स के लिए अक्सर हेयर-केयर टिप्स देते रहते हैं। शुभारंभ के इस मौके पर भी जावेद हबीब ने बालों को स्वस्थ रखने के कई टिप्स दिए|

जावेद हबीब ने बालों को मजबूत बनाने और उन्हें झड़ने से रोकने का टिप्स देते हुए कहा कि हमें रात में बालों में तेल कभी नहीं लगानी चाहिए और न ही कभी बालों को धोकर तेल लगाए। सूखे बालों पर तेल काम नही करता इसलिए हमे सूखे बालों पर कभी भी तेल नही लगाना चाहिए। तेल लगाने से पहले बालों को गीला करके ही तेल का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूलकर भी कभी बालों का मसाज ना करें। चंपी बालों का दुश्मन है। गीले बालों में तेल लगाने के 5 मिनट बाद ही बालों को अच्छे से शैंपू या साबुन से धो लें। इससे बाल स्वस्थ एवं मजबूत बनता है| जावेद हबीब की माने तो उनके द्वारा दिए इन सुझावों का नियमित रूप से जो व्यक्ति पालन करेगा। उसे अपने बालों की मजबूती में कुछ महीनो में ही फर्क महसूस होने लगेगी।

बिहारवासियों में बालों के देखभाल को लेकर दिखती है ज्ञान की कमी- जावेद हबीब

जावेद हबीब ने बताया कि बिहार के लोगो के बाल बहुत टूटते हैं। इसका कारण कोई दूसरा नहीं बल्कि बिहार के लोगो में बाल के रख रखाव के प्रति शिक्षा का आभाव है। आमतौर पर हम देखते हैं या यह सुनने को मिलता है कि बालों को मजबूत रखना है तो बालों में तेल लगाओ। लेकिन बालों में तेल कब और कैसे लगानी चाहिए| इसका सही विधि अधिकांश लोगों को नही पता। यही कारण है कि आज अनेक लोग बाल झड़ने की समस्याओं से परेशान हैं।

जावेद हबीब ने कहा कि इस पेशे से जुड़े लोगो को यह कहने में शर्म आती है कि हम नाई का काम करते हैं। पर मुझे कभी इस बात को स्वीकारते हुए शर्म नही आती। मेरे दादा और पिता भी एक नाई रह चुके हैं और मैं भी एक नाई हूं। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए बाल काटने हेतु 350 लोगों पर एक नाई की जरूरत है| इसका मतलब यह है कि भारत में 9 से 10 करोड़ जनसंख्या बाल काटने वालों की है। इस हिसाब से देखे तो लगता है कि इस देश में मुख्यतः दो तरह के व्यवसाय वाले लोग किसान और नाई प्रमुखता में हैं। उन्होंने कहा कि मेरे इस क्षेत्र में आने से पहले यह क्षेत्र असंगठित था। मैंने उसे संगठित किया। मैने इस क्षेत्र में शिक्षा का समावेश किया जिसके बाद हम बालों के डॉक्टर बन गए। उन्होंने कहा कि आप बताइए दुनिया में बाल काटने वालों (नाई) की कौन सी ब्रांड है, जिसके अंदर 10 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं।

जावेद हबीब ने कहा कि मेरी कैंची में इतनी शक्ति है कि मेरे द्वारा सीधे 10 हजार लोगो को काम मिल पा रहा है, अप्रत्यक्ष रूप से यह आंकड़ा कितना है| यह किसी को नही पता। इतने लोगो को फिल्म इंडस्ट्री भी रोजगार नहीं दे पाता जितना जावेद हबीब ने दे दिया है| फिर भी लोग हम को नाई बोलते हैं। यह सुनकर मुझे कभी बुरा नही लगता। हमे तो अपनी कैंची पर गर्व है| क्योंकि इसी कैंची के द्वारा हमारा घर चलता है। यह हमारी कर्मभूमि है। उन्होने कहा कि आज के युवाओं में डॉक्टर, इंजीनियर बनने की होड़ सी लग चुकी है। नतीजा यह है कि आज हजारों इंजीनियरिंग करने वाले युवा बेरोजगार हैं। आज के युवाओं के लिए हेयर कटिंग का क्षेत्र भी कई अवसरों का सृजन करने वाला है। दुनिया को बालों का फैशन भारत ने दिया। आज जिस शैंपू से देश विदेश के सभी लोग परिचित हैं और यह लगभग आज सभी की जरूरत बन चुकी है। यह भी भारत का ही देन है। दुनिया में बालों के फैशन का सृजनकर्ता भारत है जिसपर हम सभी को गर्व होना चाहिए।

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और हम सभी अपने बालों और त्वचा को लेकर चिंतित हैं। गर्मी के मौसम में अपने बालों की अत्यधिक देखभाल करना जरूरी है, क्योंकि पसीने के कारण बाल चिपचिपे और प्रदूषित हो जाते हैं। अपने सिर को अच्छी तरह से धुलने से आपके बालों की जड़ों को साफ रखने और गंदगी दूर करने में मदद मिलती है। सनस्क्रीन लगाने से आपकी त्वचा नुकसानदायी यूवी किरणों से बचती है। नियमित रूप से फेशियल और घरेलू रीति-रिवाजों से देखभाल करने से त्वचा स्वस्थ रहती है। गर्मी के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और अपने शरीर को हाइड्रेट करें। इससे आपकी त्वचा की चमक बनाए रखने में मदद मिलती है। पानी ज्यादा पीने से यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है। हर स्तर पर स्वच्छता का अभ्यास करें।

पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने इस सैलून के पूरी टीम को साधुवाद दिया तथा उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मैं जावेद हबीब किसी परिचय के मोहताज नही हैं| अपने बेहतरीन काम और दृढ़ संकल्प के कारण आज देश ही नहीं दुनिया के अन्य कई देशों में भी जावेद हबीब ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आज ऐसा कौन होगा जो इनसे परिचित न होगा। जावेद हबीब जी के द्वारा मेरे लुक को और बेहतरीन बनाने के लिए मुझे कुछ सुझाव मिले हैं। मैं जरूर उन सुझावों पर अमल करूंगी।

इस अवसर पर मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, जावेद हबीब हेयर स्टूडियो के प्रोपराइटर उमाशंकर प्रसाद, वार्ड (38) पार्षद आशीष कुमार, राजेश कुमार, जावेद हबीब हेयर स्टूडियो के प्रबंधक अनीता शर्मा, बबन यादव सहित काफी तादाद में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

Related Post

विधानसभा में 20,531 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश, समग्र शिक्षा अभियान पर 4441 करोड़, पटना मेट्रो रेल परियोजना पर 1 हजार करोड़ होंगे खर्च,

Posted by - नवम्बर 29, 2021 0
पटना। सोमवार को बिहार विधानमंडल का शीतकालीन शुरू हो गया है। पहले दिन विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 20,531 करोड़…

पं. शील भद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान, बख्तियारपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 153 वीं जयंती मनाई गई।

Posted by - अक्टूबर 2, 2022 0
आज दिनांक- 2 अक्टुबर, 2022 को पं. शील भद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान, बख्तियारपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की…

मकर संक्रांति को लेकर पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने बिहारवासियों को दी बधाई, सुख, समृद्धि और शान्ति का किया कामना

Posted by - जनवरी 13, 2022 0
पटना : जदयू के पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने बिहार और देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है। साथ…

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं

Posted by - अप्रैल 13, 2022 0
पटना, 13 अप्रैल 2020 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुये राज्यवासियों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp