विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बुलडोजर और लाउडस्पीकर को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बुलडोजर और लाउडस्पीकर की बात कह कर लोगों को सही मुद्दे से भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, किसान, मजदूर पर बात क्यों नहीं होती
पटना. बिहार में योगी मॉडल (Yogi Model) यानी बुलडोजर और लाउडस्पीकर मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. कोई इसे सही तो कोई इसे गलत करार दे रहा है. विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुलडोजर (Bulldozer) और लाउडस्पीकर को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बुलडोजर और लाउडस्पीकर की बात कह कर लोगों को सही मुद्दे से भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, किसान, मजदूर पर बात क्यों नहीं होती. लेकिन यहां तो कहा जा रहा है कि लाउडस्पीकर से नींद नहीं आती है. क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो टीवी ऑन नहीं करें तब तक उन्हें ऐसे भी नींद नहीं आती है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर विमर्श हो रहा है. लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, किसान और मजदूर की बात नहीं हो रही है. जनहित के असल मुद्दों को छोड़, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. जिसे शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा. युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही?’
PM को पत्र लिख कर मुजफ्फरपुर जेल में महिला कैदियों के शोषण का किया जिक्र
मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के एक मामले का भी जिक्र करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जेल की महिला कैदी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जबरन संबंध बनाये जाते हैंं, और जो इनकार करती है उसे भूखा रखा जाता है. तेजस्वी ने साफ कहा कि यह राक्षसराज है.
दरअसल शुक्रवार को आरजेडी कार्यालय में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, विधान पार्षदों और प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक का मकसद सभी पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक सदस्य बनाना. आरजेडी का लक्ष्य इस साल के आखिर तक एक करोड़ नए सदस्य बनाना है. सभी विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि वो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पचास हजार नए सदस्य बनाएं.
हाल ही की टिप्पणियाँ