मलेरिया अति प्रभावित जिलों में दो चक्रों में दवा का होगा छिड़कावः मंगल पांडेय

70 0

एक जून से 15 अगस्त तक चलेगा दवा छिड़काव का पहला राउंड

16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा दूसरा राउंड

पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में पिछले छह सालों में मलेरिया के मामलों में आई भारी कमी से उत्साहित होकर स्वास्थ्य विभाग मलेरिया उन्मूलन की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। सभी जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन जागरुकता अभियान और प्रभात फेरी निकाली गयी। इसके अलावा मलेरिया पर और प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर तौर पर जिलास्तर पर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

श्री पांडेय ने कहा कि इस मुहिम को और गति देने के लिए  राज्य के सात मलेरिया अति-प्रभावित जिलों में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। ताकि इन जिलों से भी मलेरिया को खत्म करने में आशानुरूप सफलता मिले। इसी को ध्यान में रखकर आगामी एक जून से लेकर 31 अक्टूबर तक दो चक्रों में इन अति प्रभावित जिलों में डीडीटी दवा का छिड़काव कराया जाएगा। इसमें मुंगेर, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास एवं कैमूर जिले शामिल हैं। इन जिलों में एक तरफ मलेरिया पीड़ित लोगों को चिह्नित कर उनके उपचार की व्यवस्था जिला स्तर पर सुनिश्चित कराई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ़ मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए दवा छिड़काव पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि पहला राउंड एक जून से लेकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। जबकि दूसरा राउंड का संचालन 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। इन सभी अति-प्रभावित सातों जिला के अति प्रभावित क्षेत्रों के लगभग दस लाख की आबादी का डीडीटी दवा छिड़काव के लिए चयनित किया गया है। मलेरिया मच्छरों के काटने से ही होता है। इस लिहाज से साफ़-सफाई से रहना एवं रात में सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल करना मलेरिया से बचाव का अहम उपाय है। व्यक्तिगत साफ़-सफाई एवं आस-पास की स्वच्छता सुनिश्चित करते रहने से मलेरिया से निज़ात संभव है। स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों से जुड़कर विभाग मलेरिया की तरह डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे रोगों पर भी लगाम लगा सकता है।

Related Post

मुख्यमंत्री ने बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व० ओ०पी० साह की दूसरी पुण्य तिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Posted by - मई 4, 2023 0
पटना, 04 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व० ओ०पी० साह…

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुसलमानों को मुख्यधारा में जुड़ने के लिए मुसलमानों के दवारा मुसलमानों के लिए इस संगठन का प्रस्ताव दिया.

Posted by - अक्टूबर 21, 2021 0
पटना में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बिहार झारखंड क्षेत्रीय संयोजक अल्तमस बिहारी व बिहार प्रदेश के नवमनोनीत प्रदेश संयोजक सरवर…

डॉ जूही प्रशान्त ने कही कोस्डेंटिका डेंटल स्किन एंड हेयर क्लिनिक के उद्घाटन करते हुए गर्व हो रहा है।

Posted by - फ़रवरी 15, 2024 0
यह क्लिनिक चेहरे,दंत और बालों के लिए सभी सौंदर्य संबंधी गैर-आक्रामक और सर्जिकल प्रक्रियाओं को पूरा करेगा। इन उपचारों में…

दरभंगा में हुयी सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

Posted by - अक्टूबर 29, 2022 0
• मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप अविलंब 05-05 लाख रूपये अनुग्रह…

मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डा के नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का किया उद्घाटन

Posted by - अगस्त 18, 2023 0
पटना, 18 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना हवाई अड्डा के नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp