नीतीश सरकार का ध्यान सिर्फ जनता के सर्वांगीण विकास और साम्प्रदायिक सद्भाव पर : प्रो रणबीर नंदन

47 0

पटना. देश भर लाउडस्पीकर पर अजान पर पाबंदी लगाने और कॉमन सिविल कोड लागू करने की चर्चा चल रही है। लेकिन बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने इन दोनों बातों को मुद्दा मानने से ही इनकार कर दिया है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार का सिर्फ एक ही मकसद है और वो है बिहार की जनता का सर्वांगीण विकास। हर व्यक्ति का विकास हो, वो स्वस्थ रहे, शिक्षित हो, रोजगार मिले, सुरक्षा मिले और संविधान के अनुरूप उसे उसके सभी अधिकार मिलें, यही सरकार का कार्य है।
प्रो. नंदन ने कहा कि अजान लाउडस्पीकर पर होगा या किसी और तरीके से यह निहायती धार्मिक और अंदरूनी मामला है। इन बातों में दखल देने का सवाल ही नहीं उठता है। नीतीश सरकार ऐसे अनावश्यक मुद्दों पर न कोई एक्शन लेगी और न ही बिहार में इसके लिए कोई गुंजाइश है। बिहार की जनता को पूरा अधिकार है कि वो अपने धार्मिक स्वतंत्रता का पूर्ण इस्तेमाल करे, इसमें कोई रोक किसी को भी नहीं। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण है।
वहीं कॉमन सिविल कोड पर प्रो. नंदन ने कहा कि बिहार में इसे लागू करना तो दूर इस पर बहस तक की गुंजाइश नहीं है। नीतीश सरकार जनता को हर हाल में बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्पित है और सिर्फ इन्हीं के लिए काम करेगी। इन बातों का विकास से कोई लेना देना नहीं है। देश में संविधान ने जो दायरे तय किए हैं, उसके अनुरूप ही सरकारों को काम करना होता है और बिहार में यही हो रहा है।
प्रो. नंदन ने कहा कि राजनीति में कौन सी बात किस दल के लिए मुद्दा है, इस पर किसी का वश नहीं चल सकता। लेकिन जब गठबंधन की सरकार बनती है तो विचारधारा से अलग कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलती है। इसी कारण बिहार में गठबंधन की भी टिकाऊ और स्पष्ट नीति वाली सरकार है जो नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार की जनता की बेहतरी के लिए काम करती है।

Related Post

विकास एवं सांस्कृतिक विरासत को संभालने का पुरस्कार मिला है: अश्विनी चौबे

Posted by - मार्च 10, 2022 0
सबका साथ-सबका विकास है भाजपा का मंत्र पटना, 10 मार्च 2022:केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य…

सदन में उद्योग मंत्री ने माना – बिहार से निवेशकों का हो रहा पलायन, विजय सिन्हा बोले – राज्य में बढ़ते अपराध ने निवेशकों का भरोसा तोड़ा, ये दुर्भाग्यपूर्ण।

Posted by - मार्च 15, 2023 0
निवेशकों को सरकार सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करे – विजय सिन्हा। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने…

जिद को त्यागकर शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करे नीतीश कुमार- श्रवण अग्रवाल

Posted by - दिसम्बर 15, 2022 0
‘पीयोगे तो मरोगे’ नीतीश और तेजस्वी का बयान शर्मनाक – श्रवण अग्रवाल छपरा जहरीली शराब कांड और कानून व्यवस्था को…

राजद सुप्रीमो श्री लालू यादव जी अपने शासनकाल में भी दलितों का अपमान किया और आज भी अपने ब्यान से कर रहे हैं: अरविन्द सिंह

Posted by - अक्टूबर 25, 2021 0
25 अक्टुबर पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो श्री लालू…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp