मुख्यमंत्री ने 889.26 करोड़ रूपये की बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का किया शिलान्यास एवं कार्यारंभ

55 0

पटना 06 मई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में 889.26 करोड़ रूपये की बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवनों का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया तथा आधारशिला रखकर कार्यारंभ किया।

इस अवसर पर दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का आज शिलान्यास हुआ है, मुझे इसको लेकर काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी पशुओं का कोई विश्वविद्यालय नहीं था । पशुओं के नाम पर हमलोगों ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बिहार में बनाया है। अब सुन रहे हैं कि कई जगहों पर इस पर काम होने लगा है। बहुत लोग कहते हैं कि बिहार में कोई काम ही नहीं हो रहा है, जबकि हमलोगों ने बिहार में कई अच्छे काम किये हैं, जिसकी चर्चा नहीं हो पाती है। कई अच्छे भवनों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि यहां के भवन के निर्माण से संबंधित जो प्रस्तुतीकरण दिखाया गया है उम्मीद है कि उसी के अनुरूप बेहतर ढंग से भवन बनाया जायेगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूसा के राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया गया जिसके लिए हमलोगों ने काफी प्रयास किया था। वर्ष 2010 में भागलपुर के सबौर में कृषि विश्वविद्यालय शुरू किया गया। अनेक जगहों पर कई इंस्टीट्यूशन का निर्माण कराया गया। पटना में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय पहले से था, इसके अलावा किशनगंज में डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम साहब के नाम पर एक कृषि महाविद्यालय बनाया गया, जिसमें फिशरीज कॉलेज और वेटनरी कॉलेज भी बनाया गया है। यह सब बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रही हैं। पशुओं की चिकित्सा का भी कार्य किया जा रहा है। हमलोगों ने कृषि के विकास को लेकर कृषि विशेषज्ञों एवं किसानों की सलाह से कृषि रोड मैप बनाया। अभी तीसरा कृषि रोड मैप लागू है। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण अच्छे ढंग से जल्द कराएं ताकि पढ़नेवाले और पढ़ानेवालों को सहूलियत हो। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों के निर्माण के अंतर्गत अकादमिक एवं प्रशासनिक भवन, आधुनिक पशु चिकित्सालय एवं पशु प्रजनन केंद्र, किसान प्रशिक्षण केंद्र और छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल एवं खेल परिसर का निर्माण कराया जायेगा। विश्वविद्यालय के कर्मियों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा ताकि उन्हें कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ ठीक ढंग से रहने एवं खेलने की भी सुविधा का ख्याल रखा गया है। भवन निर्माण विभाग निर्माण कार्य को लेकर विशेष ध्यान दे और तेजी से काम पूर्ण करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने छात्र-छात्राओं को कृषि की पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया। पहले एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिये बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें राज्य के बाहर पढ़ने जाती थीं। अब राज्य के युवाओं में कृषि के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपये की सहायता तथा किताब-कॉपी के खर्च के लिये सालाना 6 हजार रुपए की मदद सरकार द्वारा की जा रही कोरोना के दौर में हमलोगों ने सबकी मदद की। बिहार के लोग जो बाहर फंसे हुए थे उनकी मदद की गयी। सरकार छात्र-छात्राओं को जो मदद दे रही है उसमें कोई कमी नहीं लायें। उन्होंने कहा कि साइकिल योजना की शुरुआत की गई और अब पढ़नेवाली लड़कियों की संख्या बढ़ी है। साइकिल योजना के कारण पढ़नेवाली लड़कियों की संख्या बढ़ी है और अब मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों से थोड़ा ज्यादा लड़कियां शामिल हो रही हैं। सिविल सेवा परीक्षा में भी अच्छी संख्या में लड़कियां सफल हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि रोड मैप के कारण राज्य में चावल, गेहूं, मक्का और दूध का उत्पादन बढ़ा है। अंडा का उत्पादन लगभग ढाई गुना हो गया है। मांस उत्पादन दुगुना से भी ज्यादा हो गया। मछली उत्पादन का लक्ष्य 8 लाख मीट्रिक टन का रखा था, जिसमें 7 लाख 61 हजार मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हो रहा है। बिहार में बाहर से मछली न के बराबर आती है। अब मछली बिहार से बाहर भी भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि सब्जी का उत्पादन भी बढ़ा है। शराबबंदी के कारण सब्जी की अधिक खपत हो रही है और लोग बेहतर खाना खा रहे हैं। महिलाओं के विकास के लिये कई काम किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत 8 से पंचायतों के लिये एक पशु अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि पशुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, कृमिनाशन, डोर स्टेप डिलीवरी के आदि कार्यों की व्यवस्था की जा रही है। हमलोगों का उद्देश्य है कि सही मायने में लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो, स्वभाव बेहतर हो, बिहार का विकास हो। उन्होंने कहा कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का भवन बेहतर ढंग से बनेगा तो जो भी बाहर से आकर देखेंगे वो इससे प्रभावित होंगे। यहां पढ़नेवाले बेहतर ढंग से पढ़ाई करेंगे। विश्वविद्यालय को किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी तो मदद की जाएगी। बिहार का क्षेत्रफल कम है आबादी अधिक है फिर भी विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार तरक्की कर रहा है और आगे भी बढ़ते रहेगा।

कार्यक्रम के पूर्व बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कराए जानेवाले भवन के डमी आर्किटेक्ट के माध्यम से मास्टर प्लान की जानकारी दी। कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में

दशरथ मांझी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री का स्वागत पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार ने पौधा एवं स्मृति चिह्न भेंटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कर की गई। कार्यक्रम के दौरान योजना से संबंधित एक वीडियो फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० रामेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री संजीव चौरसिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विशेष सचिव केशवेंद्र कुमार, कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव कैप्टन बंदोपाध्याय सहित अन्य शिक्षकगण, पशु वैज्ञानिक, पशु चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों के शिलान्यास एवं कार्यारंभ के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत। मुख्यमंत्री ने बिहार में पिछले 15 सालों में विकास का कोई काम नहीं होने के सवाल पर कहा कि ये तो आप ही लोगों को पता है कि विकास किया गया है या नहीं किया गया है। कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है। महत्व है सत्य का। आप सब जानते हैं कि क्या-क्या हुआ है, कितना काम किया गया है। इन सब चीजों को लेकर हम आपसे आग्रह करेंगे कि इसे खुद ही देखिये हमलोग किसी की बात का महत्व नहीं देते हैं कि कौन क्या बोलता है। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा कोरोना काल के बाद सी०ए०ए० लागू करने से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अभी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। हमको कोरोना से लोगों की रक्षा करने की ज्यादा चिंता है। पॉलिसी की बात होगी तो उसको अलग से देखेंगे। हमने बाकी चीजों को अभी देखा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कोयला संकट पर कहा कि संकट की स्थिति में जो भी राज्य सरकार से सं है, काम करने की कोशिश की जा रही है। आप तो जानते हैं कि संकट एक जगह पर अनेक जगहों पर संकट है। फिर भी जो कुछ हमलोग कर सकते हैं वो करने का प्र करेंगे।

Related Post

स्मार्ट प्री-पेड मीटर योजना के कार्यान्वयन की हो उच्च स्तरीय जांच,लोकधन की लूट पर लगाम लगाना जरूरी- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 15, 2023 0
सरकार द्वारा उपभोक्ताओं से जबरन वसूली का माध्यम बना स्मार्ट प्री पेड मीटर, लाखों उपभोकताओं द्वारा शिकायत का नहीं हो…

पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्व० किशोर कुमार मंडल जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जुलाई 12, 2023 0
पटना, 12 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्व० किशोर कुमार मंडल…

बिहार विधान परिषद् के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 11, 2022 0
पटना, 11 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद् के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में…

सात निश्चय- 2 के अंतर्गत बिहार पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - दिसम्बर 9, 2023 0
प्रत्येक 8-10 पंचायतों पर पशु अस्पताल की स्थापना की योजना बनाई गई है, जिन क्षेत्रों में पशु अस्पतालों की स्थापना…

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर चर्चा के लिये विधानमंडल के 9 दलों की हुयी बैठक

Posted by - अक्टूबर 3, 2023 0
पटना, 03 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में जाति आधारित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp