मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी में लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का किया निरीक्षण,

83 0

शिवहर में निर्माणाधीन बेलवा डेम प्रोजेक्ट का भी किया मुआयना

सीतामढ़ी जिले में लखनदेई नदी की पुरानी धार हुई पुनर्जीवित मुख्यमंत्री के सीतामढ़ी दौरे के समय ही नए बने लिंक चैनल में आया पानी।

पटना, 13 मई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के खाप गाँव में लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों से लखनदेई नदी की उड़ाही और लिंक चैनल निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली। लिंक चैनल में पानी को देखकर मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न हुये और जिलाधिकारी को तत्काल यह निर्देश दिया कि आज ही नए बने लिंक चैनल को चालू करा दिया जाय।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में सिंचित क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में जल संसाधन विभाग द्वारा मृत नदियों को पुनर्जीवित करने पर काम किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सीतामढ़ी जिले में भी लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने का काम किया गया है। लखनदेई नदी की पुरानी धार में सिल्टेशन हो जाने के कारण यह मृतप्राय हो गई थी। लखनदेई नदी की नई धार को पुरानी धार से मिलाने हेतु 03 किलोमीटर नए लिंक चैनल का निर्माण कार्य एवं 18.27 किलोमीटर की पुरानी धार की उड़ाही का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सोनवर्षा प्रखंड के छोटी भरसार से निकलकर सोनवर्षा प्रखंड के दुलारपुर, बथनाहा प्रखंड के पिताम्बरपुर (सोरम नदी के मिलन बिन्दु), सीतामढ़ी एवं रून्नी सैदपुर प्रखंड होते हुए मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में मोहनपुर (बागमती बायां तटबंध के 74.73 किलोमीटर) में बागमती नदी में मिल जाती है। भारत में पुरानी लखनदेई नदी की कुल लम्बाई 170.00 किलोमीटर है। योजना पूर्ण होने पर कुल 21.27 किलोमीटर चैनल से सीतामढ़ी जिलान्तर्गत सोनवर्षा, बथनाहा, सीतामढ़ी एवं रून्नी सैदपुर प्रखण्डों में कुल 2539.86 हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य हो जाएगी।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने शिवहर जिले के निर्माणाधीन बेलवा डेम प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बागमती कार्य प्रमंडल के वरीय पदाधिकारियों से इस प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि हेड रेगुलेटर एवं तटबंध निर्माण कार्य का उद्देश्य बाढ़ के समय हेड रेगुलेटर से अधिकतम 50,000 क्यूसेक जल प्रवाहित कराकर पुरानी बागमती नदी की धार से बूढ़ी गंडक नदी में प्रवाहित किया जाना है।

निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत शिवहर सीतामढ़ी एवं पूर्वी चंपारण जिले के 4.39 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल को बाढ़ से राहत मिलेगी तथा स्थानीय लोग सिंचाई, मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों से लाभान्वित होंगे और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि यथाशीघ्र भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करें। बागमती नदी की पुरानी धारा को जीवित करते हुए इसमें चैनल का निर्माण करें और इसे बूढ़ी गंडक से जोड़ा जाय। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पुल का निरीक्षण करते हुए स्टेट हाईवे को भी चालू करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री श्री दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, तिरहुत प्रमंडल के आई०जी० श्री पंकज सिन्हा, जिलाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने पटना म्यूजियम के विस्तारीकरण तथा उन्नयनीकरण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - फ़रवरी 8, 2023 0
पटना, 08 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना म्यूजियम जाकर वहां विस्तारीकरण तथा उन्नयनीकरण कार्य का…

राज्य के 03 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - सितम्बर 19, 2022 0
मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देशपटना, 19 सितम्बर 2022 :-…

शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में पं. शीलभद्र याजी जी की 27वीं पुण्य तिथि के अवसर कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।

Posted by - जनवरी 28, 2023 0
आज दिनांक 28.01.2023 को बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के पं. शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में महान स्वतंत्रता सेनानी, अखिल…

सीएम नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत वे 27 दिसंबर को सासाराम पहुंचेंगे.

Posted by - दिसम्बर 22, 2021 0
बिहार के सीएम नीतीश कुमार 27 दिसंबर को समाज सुधार अभियान के तहत  सीएम नीतीश कुमार सासाराम आयेंगे. इस दौरान…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp