राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लालू करेंगे राज्यसभा के उम्मीदवारों का फैसला

130 0

पटना. राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन के संदर्भ में राजद के संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी. बोर्ड की बैठक में प्रत्याशी चयन के संदर्भ में औपचारिकता होगी. हालांकि, राजद प्रत्याशी की घोषणा चुनावी अधिसूचना जारी करने के बाद ही करेगा. राजद की राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में संभव है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नहीं आने से ऐसा किया जायेगा.

अंतिम फैसला लालू प्रसाद यादव लेंगे

वहीं, राजद के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक वरिष्ठ नेता अवध नारायण चौधरी की अध्यक्षता में होगी. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि प्रत्याशी चयन के संदर्भ में मंगलवार को बैठक होगी. प्रत्याशी के संदर्भ में संसदीय बोर्ड ही निर्णय लेता है. वैसे बताया जा रहा है कि राज्यसभा के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लालू प्रसाद यादव लेंगे.

पहले प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक होगी

मंगलवार को सबसे पहले प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर दोपहर बाद यह बैठक बुलाई गयी है. प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक होगी और प्रदेश संसदीय बोर्ड अपनी तरफ से एक प्रस्ताव केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेगा, इसके तुरंत बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं हो पाएंगे, ऐसे में राबड़ी देवी की मौजूदगी में केंद्रीय संसदीय बोर्ड राज्यसभा उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू यादव को अधिकृत करेगा.

कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे

राबड़ी आवास पर आज होने वाली दोनों बैठकों में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के अलावे शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, अवध बिहारी चौधरी जैसे नेताओं की मौजूदगी में संसदीय बोर्ड इस बात को लेकर फैसला लेगा कि लालू यादव राज्यसभा उम्मीदवारों का चयन करें. राजद में पहले से ही यह सिस्टम चलते रहा है. राज्यसभा जैसे मामलों में फैसला लालू यादव करते हैं, लेकिन संसदीय बोर्ड एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें अधिकृत करता है.

राज्यसभा की 5 सीटों पर होना है चुनाव

बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इन 5 सीटों में से 2 सीट पर राजद के उम्मीदवारों का राज्यसभा जाना तय है. विधानसभा में संख्या गणित को देखते हुए राजद के पाले में 2 सीटें आयी हैं. एक सीट पर लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का दूसरी बार राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है, जबकि दूसरी सीट पर उम्मीदवार कौन होगा इस से लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है.

Related Post

घमण्डी, भरस्टाचारी और परिवारवादी महागठबंधन के लोग भाजपा की आड़ में छुपा रहे हैं अपनी घबराहट-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 11, 2023 0
विपक्षी एकता का सूत्रधार वनने का दावा करने वाले हैं निराश और परेशान, जदयू को लोकसभा चुनाव में वोट मांगने…

कुढ़नी उपचुनाव में हार के कारण मा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मंत्री जनता दरबार में उनके बगल में बैठने से भी परहेज कर रहे हैं : अरविन्द सिंह

Posted by - दिसम्बर 9, 2022 0
पटना, 9 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार विधानसभा की…

शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड बताने पर गरमाई सियासत, JDU-BJP ने जताया ऐतराज

Posted by - सितम्बर 15, 2023 0
बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस को लेकर जहर उगला है। गुरुवार को बिहार हिंदी…

जिद को त्यागकर शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करे नीतीश कुमार- श्रवण अग्रवाल

Posted by - दिसम्बर 15, 2022 0
‘पीयोगे तो मरोगे’ नीतीश और तेजस्वी का बयान शर्मनाक – श्रवण अग्रवाल छपरा जहरीली शराब कांड और कानून व्यवस्था को…

बेंगलुरु में CM नीतीश के खिलाफ लगे पोस्टर को लेकर BJP व कांग्रेस में वाकयुद्ध, सम्राट चौधरी बोले- यह कांग्रेस की करतूत…

Posted by - जुलाई 18, 2023 0
पोस्टर विपक्ष की बैठक स्थल के आसपास लगाए गए थे। इनमें नीतीश कुमार को ‘‘प्रधानमंत्री पद का अस्थिर दावेदार’ बताया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp