- मामले में हो रही छोटी मछलियों पर कार्रवाई, बिहार सरकार के जांच पर भरोसा नहीं
पटना। बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर सोमबार को 26 सुरसंड विधानसभा की पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया देवी ने राज्य सरकार की संस्थाओं द्वारा हो रहे जांच पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग की।
प्रत्याशी सोनिया देवी ने कही कि पेपर लीक की घटना चिंताजनक है। इसमें छोटी मछली को टारगेट किया जा रहा है, जबकि बड़ी मछली अभी ही हाथ से बाहर है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन बड़े पदाधिकारी, मंत्री शामिल है उनका भी हाथ पकड़ कर जेल भेजना चाहिए, उन पर शिकंजा कसा जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत बड़ा है। इस मामले में बिहार सरकार एसआईटी का गठन करे या किसी और तरह से जांच करे, उस पर हमें भरोसा नहीं है। इस मामले में केंद्र सरकार को संज्ञान लेकर सबसे बड़ी एजेंसी से जांच करनी चाहिए।
प्रत्याशी सोनिया देवी ने आगे कही कि इस मामले में प्रदेश की जनता और जागरूक युवाओं को सवाल करना चाहिए कि आखिर उनके शासनकाल में कोई भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े बिना क्यों नहीं होती? उन्होंने कहा कि अगर बिहार के युवा साथ दें तो हम मजबूती से उनके हक के लिए लड़ेंगे।
BPSC पेपर लीक मामले में 26 सुरसंड विधानसभा की पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया देवी ने की केन्द्रीय एजेंसी से जाँच की मांग की : मामले में हो रही छोटी मछलियों पर कार्रवाई, इसलिए बिहार सरकार के जाँच पर भरोसा नहीं
हाल ही की टिप्पणियाँ