छठी क्लास के सोनू की दो टूक जवाब सुन तेज प्रताप ने काटा फोन

150 0

CM नीतीश कुमार से अच्छी स्कूल में पढ़ाई करवाने की गुहार लगाने वाले हरनौत के सोनू ने तेज प्रताप की बोलती बंद कर दी है। लालू के बड़े लाल ने सोनू (11) से बात करने के लिए वीडियो कॉल किया था। उसी दौरान उन्होंने सोनू से कहा कि IAS बनना तो मेरे अंडर काम करना। इस पर सोनू ने कह दिया कि मैं किसी के अंडर में काम नहीं करूंगा। यह सुनते ही तेज प्रताप ने फोन काट दिया। पूरी बातचीत का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने सोनू से कार पर चलते हुए उस समय बातचीत की जब वे एक कार्यक्रम में जा रहे थे। सोनू ने उनसे पूछा कि सर आप हमारे गांव में कब आएंगे? इस पर तेज ने कहा, ‘जब तुम बुलाओगे तब आ जाऊंगा। हम तुम्हारे फैन हो गए हैं। तुम बहुत बहादुर बच्चे हो। स्मार्ट हो। तुम मेरे बिहार के स्टार हो।’ सोनू ने तेजप्रताप से हाथ जोड़कर कहा कि एक चाचा की हैसियत से मेरा एडमिशन स्कूल में करवा दीजिए सर।

IAS बनना चाहते हैं लेकिन किसी के अंडर काम नहीं करेंगे

तेजप्रताप ने सोनू को स्कूल में दाखिला देने का आश्वासन दिया। साथ ही छात्र जनशक्ति परिषद को ज्वाइन करने का भी न्योता दिया, लेकिन तेज प्रताप यादव ने सोनू से जब यह पूछा कि तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो? डॉक्टर या इंजीनियर? इस पर सोनू ने कहा कि वह IAS बनना चाहता है। फिर क्या था तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जब हम बिहार सरकार में आएंगे तब तुम मेरे अंडर में IAS बन कर काम करना।’ इतना सुनना था कि सोनू को बुरा लग गया। सोनू ने तपाक से कहा, ‘नहीं सर! हम किसी के अंडर में काम नहीं कर सकते हैं।’

CM नीतीश को रोककर बोला था- पापा रोज दारू पीते हैं…

बता दें कि सोनू तब चर्चा में आया था जब उसने CM नीतीश से हाथ जोड़ कर पढ़ाई करवाने की गुहार लगाई थी। सोनू ने कहा था, ‘पिता रणविजय यादव दही बेचने का काम करते हैं। उसी कमाई का रुपए से शराब पी जाते हैं। गरीब परिवार से होने के कारण मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता हूं। वहां शिक्षकों को भी अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने नहीं आता है।

सोनू ने कहा, ‘पापा शराब पीते हैं, मैं जो पढ़ाकर पैसा लाता हूं, वो सब खत्म हो जाता है, सरकारी स्कूल में सर को कुछ नहीं आता है। अगर सरकार हमें मदद करे तो मैं भी पढ़ लिखकर IAS-IPS बनना चाहता हूं।’ सोनू 5वीं कक्षा तक के 40 बच्चों को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता है। बच्चे की बात सुन मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।

Related Post

लालू परिवार और RJD के मुस्लिम चेहरे पर कार्रवाई, अबू दोजाना के घर पर ED के चार अफसरों ने डाल दिया है डेरा

Posted by - मार्च 10, 2023 0
Bihar Desk: लैंड फॉर जॉब के कथित घोटाले में ईडी ने दिल्ली, मुंबई और पटना में कई जगहों पर छापेमारी की है…..ईडी…

चिराग पासवान का बड़ा बयान,मैं चाहता हूं कि मेरी मां हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ें’

Posted by - अगस्त 7, 2023 0
चिराग पासवान संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। इससे कुछ घंटे पहले चिराग पासवान ने संकेत दिया था…

मैथिली कवि एवं गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Posted by - मई 18, 2022 0
पटना,18 मई 2022 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मैथिली कवि एवं गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर के निधन पर गहरी शोक…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पूर्व राजनयिक वरिष्ठ लेखक गौरीशंकर राजहंस के निधन पर शोक जताया

Posted by - दिसम्बर 20, 2021 0
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कई देशों…

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लघु जल संसाधन विभाग के 715 करोड़ रुपये की लागत की 628 सतही सिंचाई एवं जल संचयन योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Posted by - अप्रैल 6, 2023 0
पटना, 06 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp