बच्चों में दस्त नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजगः मंगल पांडेय

61 0

जून या जुलाई में चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ कर रहा है। इसे लेकर विभाग न सिर्फ सजग है, बल्कि आने वाले जून या जुलाई माह में ‘सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा’ चलाने का निर्णय किया है। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर दस्त नियंत्रण को लेकर जरूरी दवाओं की उपलब्धता एवं दस्त से पीड़ित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवा प्रदान किया जायेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि पखवाड़ा के दौरान सभी पांच साल तक के बच्चों के घरों का आशा कार्यकर्ता दौरा कर दस्त से बचाव के लिए ओआरएस पैकेट वितरित करेंगी। साथ ही दस्त से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु ओरआरएस तथा जिंक टेबलेट की उपलब्ध्ता प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थानों पर भी कराया जायेगा। राज्य के सभी 38 जिलों में ओआरएस के दो करोड़ दो लाख 66 हजार 920 पैकेट और 80 लाख 70 हजार 237 जिंक टैबलेट की आवश्यकता का आकलन शिशु स्वास्थ्य कोषांग द्वारा किया गया है।

श्री पांडेय ने कहा कि पखवाड़ा शुरू होने से पूर्व जिलों को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। श्री पांडेय ने कहा कि पांच साल तक के बच्चों में डायरिया या दस्त शिशु मृत्यु दर का एक बहुत बड़ा कारण माना जाता है। गर्मी एवं बरसात के मौसम में बच्चों में दस्त की शिकायत बढ़ जाती है और अधिकांश बच्चे इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसे लेकर विभाग ने समय से पूर्व तैयारी शुरू कर दी है।

Related Post

आरोग्य दिवस सत्रों पर लोगों को शीघ्र मिलेगी टेलीमेडिसीन से चिकित्सकीय सुविधाः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 15, 2022 0
बुधवार तथा शुक्रवार को मिल सकेगी टेलीमेडिसीन सलाह पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के ग्रामीण एवं…

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर 9322 कर्मियों का हुआ चयनः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 3, 2022 0
579 काउंसलर और 8517 एएनएम विभिन्न जिलों में शीघ्र होंगे पदस्थापित पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभाग…

PMCH में खुली सिस्टम की पोल वायरल फीवर से तप रहे बच्चों को लेकर भटक रहे परिजन, नहीं हुआ इलाज

Posted by - सितम्बर 12, 2021 0
वायरल बुखार के बढ़ते मामलों के बीच पटना के सबसे बड़े अस्पताल से सिस्टम की पोल खुल रही है। PMCH…

एआरटी सेंटर पर 15 से 18 वर्ष के एचआईवी पीड़ित बच्चों का हो रहा टीकाकरणः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 20, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार जारी है। सरकार की कोशिश…

माननीय मंत्री, स्वास्थ्य, मंगल पांडेय का वक्तव्य बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना

Posted by - अक्टूबर 1, 2021 0
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, रक्तदाता सम्मान समारोह दिनांक 01 अक्टूबर 2021, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदाता…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp