करीब 13 लाख लोगों ने लिया ई-संजीवनी से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभः मंगल पांडेय

60 0

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में ई-संजीवनी की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इसके जरिए सुदूर बैठे मरीजों को निःशुल्क ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसका नतीजा है कि महज 14 महीने यानी 30 अप्रैल 2022 तक राज्य के सभी 38 जिलों में 12 लाख 89 हजार 602 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन के द्वारा चिकित्सकीय परामर्श लिया और अपना उपचार कराया। बीते वर्ष फरवरी से ई-संजीवनी की शुरुआत हुई थी।

श्री पांडेय ने कहा कि ई-संजीवनी की सुविधा दो तरीके से आमजनों को दी जा रही है। इसमें ई-संजीवनी इन के तहत आमजन अपनी समस्या किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध एएनएम या सीएचओ के माध्यम से हब में उपलब्ध चिकित्सक से परामर्श एवं उपचार कराते हैं, वहीं ई-संजीवनी ओपीडी के तहत चिकित्सक से सीधे रोगी जुड़ते हैं। ई-संजीवनी इन के अंतर्गत कुल एक हजार 636 चिकित्सक एवं 14 हजार 104 स्पोक्स जुड़े हैं। इनकी सहायता से कुल 12 लाख 40 हजार 807 लोगों ने निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया है। ई-संजीवनी ओपीडी में 47 चिकित्सक शामिल हैं, जिनकी सहायता से 48 हजार 795 लोगों ने उपचार कराया है।

श्री पांडेय ने कहा कि पूरे राज्य में सारण जिला में 82 हजार 887 लोगों ने ई-संजीवनी इन से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है, जो राज्य भर में अव्वल है। मुंगेर में 76 हजार 292, मुजफ्फरपुर में 71 हजार 521 और भागलपुर में 68 हजार 961 और समस्तीपुर में 62 हजार 124 आमजनों ने स्वास्थ्य सेवा ली है। इसके अलावा शेष अन्य जिलों में भी ई-संजीवनी पोर्टल के प्रति आमजनों का झुकाव बेहतर देखने को मिला है। लोगों में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने से इसे और भी सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि राज्य के सभी ऐसे सुदूरवर्ती गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे।

Related Post

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं, जीतें बंपर पुरस्कारः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 24, 2021 0
दूसरी डोज लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह अनूठी पहल पटना । स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय…

राज्य में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से होगा संचालितः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 22, 2022 0
पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राज्य में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान…

कोरोना (ओमिक्रोन) की तीसरी लहर के प्रति सरकार सजग- अरविन्द सिंह

Posted by - दिसम्बर 3, 2021 0
पटना, 3 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना (ओमिक्रोन) की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp