हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर शारीरिक गतिविधियों के लिए होंगे साइकिलिंग व योगा
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पौधरोपण किया जायेगा। साथ ही इस अवसर पर आम लोगों को प्राकृतिक संसाधनों की देखभाल के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सभी सिविल सर्जनों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
श्री पांडेय ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य संस्थानों में इस अवसर पर औषधीय, फलदार और फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर (एचडब्लयूसी) शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइकिलिंग, योगा और जुंबा इत्यादि का आयोजन भी किया जाएगा। पौधरोपण के लिए कृषि विभाग और मनरेगा का भी सहयोग लिया जाएगा।
श्री पांडेय ने कहा कि पौधरोपण के दौरान यथासंभव उस जिले के स्थानीय प्रजातियों के पौधे को प्रमुखता के साथ लगवाने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाले फलदार पौधे लगवाने के लिए अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें आंवला, सहजन और करीपत्ता समेत अन्य प्रकार के फलदार पौधा लगाने पर बल दिया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य संस्थानों में इंडोर पौधरोपण पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ