BJP ने हरी सहनी और अनिल शर्मा को बनाया उम्मीदवार,बिहार विधान परिषद के नामों का किया ऐलान 

61 0

बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के लिए दो उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हरी सहनी और अनिल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपने दो एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हरी सहनी और अनिल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले मंगलवार को बिहार एनडीए में शामिल जेडीयू ने अपने दो पुराने कार्यकर्ता रविंद्र प्रसाद सिंह और अफाक अहमद खां को बिहार विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है. इस तरह एनडीए की ओर से भी अपने चारों एमएलसी उम्मीदारों के नाम के घोषणा कर दी गई. बताया जा रहा है कि सभी कल गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.

वहीं, आरजेडी के तीनों उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय विधानसभा पहुंचे और नामांकन पर्चा दाखिल किया. बता दें कि आरजेडी ने युवा नेता कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की महासचिव मुन्नी देवी और अशोक कुमार पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. दलित महिला मुन्नी देवी के नाम का ऐलान कर आरजेडी ने सभी को चौंका दिया. साथ ही ए टू जेड की पार्टी होने का संदेश भी दिया है.

20 जून को एमएलसी चुनाव के लिए होगी वोटिंग

बता दें कि 21 जून को बिहार विधान परिषद की सात सीटें खाली हो रही हैं. इसी को लेकर चुनाव होना है. 21 जून को जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें कमर आलम, गुलाम रसूल, रणविजय कुमार सिंह, सीपी सिन्हा, अर्जुन सहनी, रोजिना नाजिश और पूर्व मंत्री अर्जुन सहनी शामिल हैं. इसके नामांकन की अंतिम तिथि नौ जून है. एमएलसी चुनाव के लिए 20 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना भी किया जाएगा.

Related Post

जंगलराज -गुंडाराज स्थापित करने के लिये सत्ता सोंपने की तैयारी शुरू–विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 27, 2023 0
अपराधी औऱ भ्रस्टाचारी सरकार के खिलाफ शुरू करेंगे आंदोलन, महागठबंधन सरकार द्वारा अपराधियों के समक्ष आत्म समर्पण। पटना 27 अप्रैल…

राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लालू करेंगे राज्यसभा के उम्मीदवारों का फैसला

Posted by - मई 17, 2022 0
पटना. राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन के संदर्भ में राजद के संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी. बोर्ड की…

पहले बिहार को वचाये,तव दिल्ली का सोचें,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 4, 2023 0
अन्तिम समय में भ्रमित होना नक़ली समाजवादियों की पुरानी आदत, नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय, पटना,4अप्रैल2023 विहार…

राजद-कांग्रेस मिलकर तोड़ दिया मुख्यमंत्री का सपना, आहत हैं मुख्यमंत्री,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 4, 2023 0
आई इन डी आई ए गठबंधन का हश्र सबको था पता, राजद-कांग्रेस मिल मुख्यमंत्री को वनवास भेजने की कर रही…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp