कम आच्छादन वाले क्षेत्रों में विशेष कैचअप सत्र होंगे आयोजित
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण से कोई वंचित न हो इसके लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नियमित टीकाकरण के आच्छादन में सुधार लाने के लिए कम आच्छादन वाले क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। इसके लिए ऐसे क्षेत्रों में विशेष कैचअप सत्र आयोजित कर उनका टीकाकरण किया जाएगा। टीकों के बेहतर प्रबंधन संबंधित सभी कार्यों को पूर्व प्रशिक्षित कोल्डचेन हैंडलर समर्पित रूप से करेंगे। इससे टीका प्रबंधन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी।
श्री पांडेय ने कहा कि बिहार के शिशु मृत्यु दर में निरंतर कमी आ रही है। एसआरएस द्वारा मई महीने में जारी रिपोर्ट में बिहार की शिशु मृत्यु दर 2 अंक घटकर 27 हो गयी है। इस उल्लेखनीय लक्ष्य को हासिल करने में नियमित टीकाकरण के बेहतर आच्छादन की भी प्रमुख भूमिका रही है। आने वाले समय में शिशु मृत्यु दर में अपेक्षित कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग नियमित टीकाकरण के आच्छादन के गुणात्मक सुधार पर विशेष बल दे रहा है। विभाग नियमित टीकाकरण के लिए निर्धारित सभी सत्रों पर सूक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार शत-प्रतिशत सत्रों का आयोजन कराना सुनिश्चित कर रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण एवं शत-प्रतिशत लक्षित समुदाय को टीकाकृत करने में नियमित बैठक एवं अनुश्रवण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साप्ताहिक प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में नियमित टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा। साथ ही नियमित टीकाकरण के तहत आशा या अन्य मोबिलाइजर द्वारा टीकाकरण सत्रों की नियमित सर्वे कार्य को पूरा कराया जाएगा, ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हो सके।
हाल ही की टिप्पणियाँ