RJD नेता मिथिलेश विजय VIP में शामिल, मुकेश सहनी ने तेजस्वी को दिया झटका

73 0

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के कोसी प्रक्षेत्र के नेता मिथिलेश विजय यादव मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी किसी खास जाति की पार्टी नहीं बल्कि सभी जाति की पार्टी है. कहा कि मिथिलेश और उनके समर्थकों के आने से पार्टी और मजबूत होगी.

क्या मुकेश सहनी तोड़ रहे आरजेडी?

इस सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि जो लोग पार्टी में आना चाहते हैं, उसे रोका नहीं जा सकता. पार्टी की विचारधारा को लेकर लोगों में आकर्षण है. आगे सहनी ने कहा कि बीजेपी बिना सहारे के बिहार में नहीं जीत सकती. वीआईपी भले ही आज एनडीए में नहीं है लेकिन हम नीतीश कुमार के साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद के विचारों के वे प्रशंसक रहे हैं.

बीजेपी से नीतीश कुमार परेशान

सहनी ने कहा कि आज संसद जैसे लोकतंत्र के मंदिर में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. सीबीआई, ईडी के माध्यम से विपक्ष के लोगों या सरकार की आलोचना करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार भी बीजेपी से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का समय अब चला गया. लोग पहचान गए. इस दौरान सहनी ने मोकामा विधानसभा उपचुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने की भी घोषणा की.

मिथिलेश विजय यादव ने क्या कहा?

आरजेडी को छोड़कर वीआईपी में आने वाले मिथिलेश विजय यादव ने कहा कि ‘सन ऑफ मल्लाह’  मुकेश सहनी की पार्टी की विचारधारा मुझे सामाजिक कार्यों के ज्यादा करीब लगती है. इस कारण मैंने अपने समर्थकों से आज पार्टी की सदस्यता ली है. कहा कि वो कोसी के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. बता दें कि मिथिलेश विजय आरजेडी के सलखुआ प्रखंड के अध्यक्ष और आरजेडी पंचायती प्रकोष्ठ के सहरसा जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. 

Related Post

लोकसभा में चिराग ने उठाया बिहार की कानून-व्यवस्था का मुद्दा, कहा- आपराधिक घटनाओं की CBI जांच हो

Posted by - दिसम्बर 9, 2022 0
चिराग पासवान ने शून्यकाल में अपनी बात रखते हुए दावा किया कि बिहार में अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों…

न्यायालय और संविधान का अपमान करना कांग्रेस गठबंधन के DNA में: विजय सिन्हा

Posted by - जुलाई 8, 2023 0
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी पर माननीय…

प्रचंड बहुमत के साथ उत्तरप्रदेश में भाजपा की बनेगी सरकार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

Posted by - फ़रवरी 15, 2022 0
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फेफना विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी के पक्ष में आयोजित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp