हर घर तिरंगा” अभियान’ के तहत डाकघरों से तिरंगा की बिक्री शुरू, हर घर पर लहराएगा तिरंगा, मात्र 25 रूपये में मिलेगा झंडा

58 0

राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक है । सभी नागरिकों के हृदय में देश भक्ति की भावना जगाने हेतु आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत  “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गई है I यह अभियान सभी भारतीयों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए है I 

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस सप्ताह (13-15 अगस्त) के अवसर पर सभी नागरिकों से अपने –अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील भारत सरकार द्वारा की गई है I सरकार का लक्ष्य है कि इस अभियान के दौरान 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाय I इसी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस सप्ताह (13-15 अगस्त) के अवसर पर डाकघरों में क्रिएटिव एवं लोगो को प्रदर्शित किया गया है I साथ ही, तिरंगा की बिक्री की जा रही है I तिरंगा की  बिक्री डाकघर से  एवं e-Postoffice Portal के माध्यम से शुरू हो चुकी हैI

ऑनलाइन ऑर्डर हेतु e-Postoffice Portal के होम पेज पर बने तिरंगा के चित्र (आइकॉन) पर क्लिक करने के बाद इंडिया पोस्ट के वेबसाइट का लिंक खुलेगा I ऑनलाइन तिरंगा खरीदने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपना नाम, पता और तिरंगे की संख्या भरनी होगी, जिसके बाद पेमेंट मोड में जाकर मात्र 25 रूपये भुगतान कर 20” x 30” आकार का तिरंगा खरीदा जा सकता है I आपका नजदीकी पोस्ट ऑफिस जल्द से जल्द तिरंगा डिलीवर कर देगा I

बिहार डाक परिमंडल हर घर तिरंगा पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है I 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस अभियान के तहत सभी प्रधान डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों में तिरंगा बिक्री के लिए उपलब्ध है I सभी डाकघरों में सेल्फी प्वाइंट राष्ट्र ध्वज के साथ उपलब्ध है I इंडिया पोस्ट एवं अमृत महोत्सव हैंडल को टैग हेतु सोशल मिडिया (#IndiaPost4Tiranga) पर साझा किया जा रहा है एवं डाककर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने एवं तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है I

श्री किशन कुमार शर्मा, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल ने प्रेस वार्ता में बतलाया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बिहार परिमंडल की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत  बिहार परिमंडल के  33 प्रधान डाकघरों, 1042 उप डाकघरों एवं 8227 शाखा डाकघरों  में 01 अगस्त 2022 से तिरंगा की बिक्री के साथ शुरू हो गई है I अभी तक 5200 तिरंगा ग्राहकों द्वारा खरीदा जा चुका है I उन्होंने यह भी बतलाया की रक्षा-बंधन के पावन अवसर पर राखी भेजने के लिए विशेष राखी लिफाफा  सभी डाकघरों में उपलब्ध है जिसे मात्र 10 रूपये में खरीदा जा सकता है I राखी को भेजने एवं उसके वितरण की भी विशेष व्यवस्था की गई है I हमारा उद्धेश्य है कि राखी ससमय सभी को पहुंच जाय I इस अवसर पर श्री मनोज कुमार,पोस्टमास्टर जनरल,पूर्वी प्रक्षेत्र, श्री पंकज कुमार मिश्र, डाक निदेशक (मुख्यालय), श्री संतोष कुमार तिवारी, सहायक निदेशक (बी०डी) एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे I

Related Post

अलौली के पूर्व विधायक श्री चंदन कुमार एवं बेलागंज के पूर्व विधायक प्रत्याशी सैयद शारीम अली ने जदयू का दामन थामा

Posted by - अप्रैल 8, 2024 0
पूरे देश में एनडीए गठबंधन की लहर, विपक्ष कहीं लड़ाई में नहीं है-उमेश सिंह कुशवाहाअल्पसंख्यक समुदाय के असली हमदर्द हैं…

आई एन डी आई ए के नेताओं का मुंबई में जमाबड़ा निजी हित साधने की कवायद-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 29, 2023 0
सिद्धान्तविहीन औऱ अवसरवादी विपक्षी गठबंधन घमंडी, वंशवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं का समूह, राजनीतिक अभिनय से देश को गुमराह करने में…

NITIE मुंबई में NICE के दूसरे संस्करण वेस्ट जोन के फाइनल का सफल समापन, यशस्वी और ओंकार ने हासिल किया प्रथम स्थान

Posted by - जून 21, 2023 0
नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (एनआईसीई) के दूसरे संस्करण का वेस्ट जोन फाइनल बुधवार (21 जून) को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल…

बिहार में कांग्रेस नेता ने Amit Shah के खिलाफ अदालत में दायर की याचिका, जानिए वजह

Posted by - मई 4, 2023 0
बिहार में कांग्रेस की एक नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने और पार्टी की प्रतिष्ठा…

बिक्रम विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी  ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - सितम्बर 4, 2022 0
पटना, 04 सितम्बर 2022 :- पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी  ने आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ० सर्वपल्ली…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp