मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित कुल 71 ( एकहत्तर) अभ्यर्थी

164 0

बिहार सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित कुल 71 ( एकहत्तर) अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2021 में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं, जिसमें से टॉप 60 में सदानंद कुमार (रैंक 8), मयंक प्रकाश (रैंक 14), मिथिलेश कुमार (रैंक 24), मो0 मसरूर अख्तर (रैंक 25), विनय कुमार (रैंक 59 ) हासिल किया है। मो0 मसरूर अख्तर (रैंक 25) को वर्ष 2018 में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्णोपरांत मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई थी। कुल 71 अभ्यर्थियों में 37 अभ्यर्थी को वर्ष 2021 में, 10 अभ्यर्थी को वर्ष 2018 में, 18 अभ्यर्थी को वर्ष 2019 में एवं 6 अभ्यर्थी को वर्ष 2020 में लाभान्वित किया गया था । उक्त सभी अभ्यर्थियों की सफलता पर माननीया उप मुख्य (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण) मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव, श्री पंकज कुमार, भा०प्र०से० द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाईयाँ दी गयी है।

ज्ञात हो कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से संचालित मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) तथा संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत मुख्य परीक्षा की तैयार हेतु क्रमशः पचास हजार रूपये एवं एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है।

Related Post

CAG की रिपोर्ट को लेकर राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- बिहार सरकार इस रिपोर्ट को नहीं मान रही है

Posted by - दिसम्बर 3, 2021 0
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएजी की रिपोर्ट पर कहा कि बिहार सरकार इस रिपोर्ट को नहीं मान…

मुखिया प्रत्याशी नीरज कुमार ने आज नामांकन पर्चा दाखिल कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील किये,

Posted by - नवम्बर 18, 2021 0
पटना :  पंचायत चुनाव को लेकर दानापुर प्रखंड अंतर्गत हथियाकान्ध पंचायत, से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी नीरज कुमारने अपना…

बिहार में खेती के मद्दे पर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री दे रहे हैं परस्पर विरोधी बयान : आप

Posted by - अक्टूबर 8, 2021 0
पटना:आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार उर्फ बबलू प्रकाश ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि-…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp