कल तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. बीजेपी के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी.
पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी की औकात की बात की है. तेजस्वी यादव ने सीधा कहा कि बीजेपी में औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े. बीजेपी में न हिम्मत है और न जिगर. अगर है तो वह हमारी चुनौती स्वीकार करें. तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि संघ और बीजेपी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. बिहार लोकतंत्र की जननी है. बीजेपी के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमला बोला तो वहीं अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की सराहना की. तेजस्वी ने कहा जब अटल जी, आडवाणी जी होते थे तो एक अलग शिष्टाचार होता था. उस वक्त भी विपक्ष होता था और सत्ता होती थी, लेकिन इस तरह से किसी को अपना दुश्मन बनाकर टारगेट नहीं किया जाता था. प्रधानमंत्री का नाम लेकर कहा कि आप या तो उनका गुलाम बनिए या उनके हाथों पर बिक जाइए. राष्ट्रीय जनता दल न तो गुलाम बनने वाला है, न बिकने वाला है. हम लोग लड़ने वाले हैं और लड़ेंगे.
तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा के बयान का दिया जवाब
पटना में बीजेपी के सातों मोर्चों की बैठक के बाद जेपी नड्डा के द्वारा दिए गए बयान कि आने वाले समय में रीजनल पार्टियां खत्म हो जाएंगी इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार को चुनौती दे रहे हैं. लोकतंत्र की जननी है बिहार और इन्होंने लोकतंत्र को चुनौती दी है. यह हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. घर-घर तिरंगा लगाए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि तिरंगा को हम लोग दिल में रखते हैं. तनमन में तिरंगा रहता है, लेकिन बीजेपी के लोगों का एक ही रंग है. तिरंगा की बात अगर करते हैं तो तिरंगा को वास्तविकता में लागू कीजिए.
हाल ही की टिप्पणियाँ