बिहार में नीतीश और बीजेपी के बीच बढ़ रही दरार, नीति आयोग की बैठक से सीएम नीतीश कुमार ने बनाई दूरी

64 0

बिहार में इन दिनों राजनीतिक मंथन चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि जेडीयू ने कोई बड़ा फैसला लेने के लिए पार्टी के हर विधायक, सांसद और एमएलसी की बैठक बुलाई है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन संभव है कि अगले 3 से 4 दिन में कभी भी इसे आयोजित किया जाएगा।

बिहार में पिछले 17 वर्षों से सत्ता पर काबिज बिहार एनडीए के दो प्रमुख घटक दलों बीजेपी और जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. इस बात की तस्दीक रविवार को तब हुई जब नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूरियां बना ली. बता दें के नीति आयोग की इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के इकलौते मुख्यमंत्री नहीं हैं जिन्होंने नीति आयोग की बैठक से दूरी बनाई है. इस फेहरिस्त में नीतीश कुमार के साथ तेलंगाना के सीएम केसीआर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का नाम भी शामिल है.

वैसे भी यह कोई पहला मौका नहीं है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी से दूरी बनाई हो. पिछले सप्ताह ही जब पटना में बीजेपी के विभिन्न मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलायी गई थी और बैठक में बीजेपी के दो कद्दावर नेता केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भाग लेने पटना आए थे तब भी न केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बल्कि जदयू के सभी बड़े नेताओं ने बीजेपी के इस पूरे आयोजन को अलग कर रखा था.

जेडीयू नेताओं के ये बयान बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच खटास का संकेत हैं और यही कारण माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से दूरी बनाए हुए हैं। दरअसल बिहार में राजनीतिक मंथन चल रहा है। सूत्रों ने कहा है कि जेडीयू ने बिहार के हर विधायक, एमएलसी और सांसद की बैठक बुलाई है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन संभव है कि अगले 3 से 4 दिनों में किसी भी समय इसे आयोजित किया जाएगा। जेडीयू के अलावा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) ने भी 9 अगस्त को इसी तरह की बैठक बुलाई है। बैठक पटना में पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी के आधिकारिक आवास पर होगी।

बिहार में जेडीयू से आसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बीजेपी और जेडीयू के बीच तल्खी बढ़ गई है। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने आज आरसीपी मामले पर बोलते हुए कहा कि चिराग मॉडल की तरह ही फिर नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हो रही थी, जिसे नाकाम कर दिया गया। उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी सिंह मामले पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जेडीयू डूबता जहाज नहीं है, यह एक तैरता जहाज है। कुछ लोग इसे खराब करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार ने उन लोगों की पहचान कर कड़े कदम उठाए। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी, इसलिए हमने विधानसभा चुनाव में सिर्फ 43 सीटें जीतीं। 2020 के चुनाव में एक मॉडल चिराग पासवान के नाम से सामने आया, जबकि दूसरा वर्तमान में बनाया जा रहा था। लेकिन अब हम सतर्क हैं।

Related Post

बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा: CM के काफिले के दौरान एक घंटे तक रोकी एंबुलेंस, तड़पता रहा मासूम

Posted by - सितम्बर 30, 2023 0
पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला है, जहां पर मुख्यमंत्री के काफिले को जाने के…

बेगूसराय में गैस सिलेंडर फटने की दुर्घटना में 2 बच्चों की हुयी मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

Posted by - जून 14, 2022 0
प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश पटना, 14 जून…

PM मोदी का 21 अप्रैल को लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन, टूटेंगी कई परंपरा

Posted by - अप्रैल 20, 2022 0
प्रधानमंत्री मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने एक साल में दूसरी बार लाल किले से संबोधन…

बिहार के छात्र कई विषयों को पढ़ाने के योग्य नहीं”…शिक्षक बहाली नियमावली में संशोधन पर शिक्षा मंत्री का बयान

Posted by - जून 28, 2023 0
शिक्षक बहाली नियमावली में संशोधन पर चंद्रशेखर ने अपनी प्रकिक्रिया देते हुए कहा कि गणित, साइंस और अंग्रेजी पढ़ाने के…

बिहार में ‘अनकंट्रोल’ हुआ कोरोना संक्रमण, दो दिनों में डबल हुई मरीजों की संख्या,

Posted by - जनवरी 10, 2022 0
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब राज्य में कोरोना के 16897 एक्टिव मामले हो…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp