सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन-2 सरकार में भी बड़े राजकुमार को छोटी कुर्सी मिलेगी. सुशील मोदी का इशारा तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री बनने व तेजप्रताप के मंत्री बनाए जाने को लेकर थी.
बिहार में बड़े सियासी उलटफेर के बाद भाजपा सरकार से बाहर हो गयी है. महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बन गये. भाजपा अब बिहार में विपक्षी दल बन गयी है. इन सब के बीच जदयू-भाजपा और राजद के बीच वार-पलटवार का सियासी दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार तेजप्रताप यादव और राजद पर बिना नाम लिये इशारों-इशारे में तीखा कटाक्ष किया. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि महागठबंधन-2 की सरकार में भी लालू यादव के बड़े राजकुमार को छोटी कुर्सी मिलेगी.
जनता का मनोरंजन करते रहेंगे तेजप्रताप’
बिहार में महागठबंधन-2 का सरकार बनने के बाद भाजपा खेमे में बेचैनी बढ़ी हुई. बिहार बिजेपी के सभी वरीय नेता एकजुट होकर महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी यादव के साथ-साथ तेजप्रताप यादव पर सीधे पर हमला बोल रहे हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से तेजप्रताप यादव पर करारा कटाक्ष किया है.
तेजप्रताप यादव पर साधा निशाना
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘महागठबंधन-2 में भी बड़े राजकुमार को छोटी कुर्सी मिलेगी, लेकिन उन्हें उनकी पसंद का स्वास्थ्य विभाग ही मिलना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा है कि जनता का इलाज बेहतर हो या न हो. कम से कम जनता का मनोरंजन होते रहना चाहिए. बता दें कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ट्वीट में राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की ओर कर रहे थे.
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. बीजेपी सांसद ने कहा था कि वो किसी के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते. लेकिन नीतीश कुमार के करीबी दो नेताओं ने बिहार बीजेपी के दो सीनियर नेताओं से उपराष्ट्रपति बनाने को लेकर कोई रास्ता निकालने के लिए कहा था. बताते चलें कि बिहार की राजनीति इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. महागठबंधन की सरकार के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
हाल ही की टिप्पणियाँ