मंत्रालय बंटते ही JDU में फूट… उपेन्द्र कुशवाहा के बाद और चार विधायक नाराज

94 0

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार होते ही मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. कुशवाहा के अलावा चार और विधायक नाराज बताए जाते है.

पटना: बिहार में नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार संपन्न हो गया है. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिनमें से आरजेडी 16, जेडीयू 11, कांग्रेस से दो, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ली. मंत्रियों के शपथ बनते ही अब विभागों का बंटवारा हो गया है. इसी के साथ मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज नेताओं की नाराजगी भी सामने आने लगी है.

मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज JDU के चार नेता : बता दें कि जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद नाराज होकर पटना से बाहर चले गए. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं कराया, जिससे वे नाराज हैं. इसी के साथ अब जेडीयू के चार और विधायकों की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. सभी चारों विधायक मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह से भी दूर रहे. इस दौरान इन सभी नाराज विधायकों ने एक बैठक भी की. मंत्रालय बंटते ही JDU में फूट की खबरें : जेडीयू के नाराज विधायकों में डॉ संजीव कुमार (परबत्ता), पंकज मिश्रा (रून्नीसैदपुर), सुदर्शन (बरबीघा), और राज कुमार सिंह (मटिहानी) शामिल है. बताया जाता है कि ये सभी विधायक मंत्रिमंडल विस्तार में नहीं पहुंचे थे. इनमें से जेडीयू के परबत्ता डॉ संजीव कुमार ने एक ट्विट करते हुए विधायकों की फोटो के साथ लिखा – ”तुम से पहले वो जो शख्स यहां तख्त-नशीं था, उस को भी अपने खुदा होने पे इतना ही यकीं था.” उपेंद्र कुशवाहा भी बताए जा रहे हैं नाराज : इससे पहले जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि जेडीयू कोटे से उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही थी लेकिन कुशवाहा दिल्ली चले गए हैं. उनके नजदीकियों का कहना था कि उन्होंने मंत्री बनने से इनकार कर दिया था. खबर तो ये भी है कि 12 अगस्त की रात को राजधानी पटना के मौर्या होटल में हुई कुशवाहा समाज के सांसदों और विधायकों की बैठक में तय हुआ कि नीतीश कुमार किसी को भी मंत्री बना दें, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा को नहीं. हालांकि इस सवाल पर कि क्या वो नाराज हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसी खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा था कि, मैं जेडीयू में जहां हूं, संतुष्ट हूं, कोई नाराजगी नहीं हैं. वहीं मंत्री पद को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इनकार किया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि ‘न मैं चाहता हूं कि मुझे कोई पद दिया जाए.’

Related Post

ऋतुराज पुनः बने भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री, लगा बधाइयों का ताँता

Posted by - जुलाई 29, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस अवसर पर बिहार…

कुर्मी’ को ‘एसटी’ में शामिल किया तो झारखंड में होगा चक्काजाम: JMM विधायक चमरा लिंडा

Posted by - फ़रवरी 17, 2023 0
झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने रांची के प्रभात तारा मैदान में आदिवासी अधिकार महारैली का आयोजन किया, जिसमें पूरे झारखंड……

विधान पार्षद श्री गुलाम गौस द्वारा आयोजित दावत – ए – इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 29, 2022 0
पटना, 28 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज विधान पार्षद श्री गुलाम गौस के दक्षिण गाँधी मैदान स्थित…

मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से आरा एवं सारण जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

Posted by - अगस्त 13, 2021 0
पटना, 13 अगस्त 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से आरा एवं सारण जिले के बाढ़ से प्रभावित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp