शालिनी फाउण्डेशन, पटना के द्वारा बिहार श्री रत्न अवार्ड पुरस्कार सह-रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन, घटना के महापौर सीता साहू जी एवं पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ० मिनाक्षी स्वराज ने दीप प्रज्जवलित कर किये।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात गणितज्ञ सुपर-30 डॉ० आनन्द कुमार, सुपर-30 के संस्थापक प्रणव कुमार विशिष्ठ अतिथि डॉ० सुनील कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ० आर०के० रवि निदेशक, मेडिवर्ल्ड हॉस्पीटल, सम्मानित अतिथि प्रो० प्रेम कुमार, समाचार संपादक यूथ एजेण्डा, श्री गौरव राय ऑक्सीजन मैन बिहार, डॉ० जगनारायण यादव पूर्व सदस्य अति पिछड़ा आयोग, इस कार्यक्रम के संयोजक-सह-अध्यक्ष श्री मंजय कुमार चन्द्रवंशी जी उपस्थित होकर संबोधित किये।
इस अवसर पर अतिथियों के हाथों बिहार श्री रत्न अवार्ड से जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया उनमें डॉ० दिलीप कुमार चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ० शुरुष्टि रवि यादव चिकित्सा के क्षेत्र में अनुभव राज प्रशिक्षण के क्षेत्र में आकाश अजनवी कला के क्षेत्र में विकास कुमार कला के क्षेत्र में अजनबी, पूजा चौधरी कला के क्षेत्र में, स्वर्णलता शर्मा मॉडल के क्षेत्र में, किरण शर्मा मॉडल के क्षेत्र में, प्राची सिंह मॉडल के क्षेत्र में, दिव्या भारती मॉडल के क्षेत्र में, विजय चन्द्रा कला के क्षेत्र में, विकास कुमार (विक्की बाँस) कला के क्षेत्र में, विकास चन्द्रा उद्यमी के क्षेत्र में, रवि कुमार शेखर उद्यमी के क्षेत्र में, कुन्दन कुमार उद्यमी के क्षेत्र में, नवीन कुमार उद्यमी के क्षेत्र में, अजय कुमार उद्यमी के क्षेत्र में, सन्नी कुमार समाज सेवा के क्षेत्र में, सुजीत कुमार चन्द्रवंशी समाज सेवा, रश्मि सिंह कला के क्षेत्र में, शालु वर्मा एंकर, अभिश्री दीपू कला के क्षेत्र में, रोहित कुमार उद्यमी के क्षेत्र में को सम्मान स्वरुप प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र और अंगवस्त्र दिया गया अतिथियों के द्वारा बिहार श्री रत्न अवार्ड देने के बाद देर रात तक संगीत नृत्य और गायन का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम सहभागी विमल शंकर उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रम के बाद आयोजक श्री मंजय कुमार चन्द्रवंशी जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह का समापन किया गया।
हाल ही की टिप्पणियाँ